Nitish Kumar ने अब Tejashwi Yadav के विधानसभा क्षेत्र Raghopur को सिंगापुर मॉडल पर विकसित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की योजना के मुताबिक यह बिहार का पहला IT City होगा, जहां Logistics Hub, Township, Industrial Zone और IT Park जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
यह योजना न केवल दियारा क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी, बल्कि शहरी विकास और निवेश के लिहाज से बिहार को नई पहचान देगी।
मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को जल्द शुरू करने के लिए High-Level Committee गठित कर दी है, जिसने भौतिक सर्वेक्षण भी शुरू कर दिया है।
परियोजना के प्रमुख बिंदु
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मेगा योजना में शामिल हैं:
आईटी पार्क
तकनीकी कंपनियों और स्टार्टअप्स को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराना।
लॉजिस्टिक हब
गंगा नदी के किनारे स्थित राघोपुर को लॉजिस्टिक सेंटर में बदलना जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
टाउनशिप
आवास, स्कूल, अस्पताल, मनोरंजन और हरित क्षेत्र के साथ पूर्ण विकसित टाउनशिप।
औद्योगिक क्षेत्र
बड़े निवेश और रोज़गार सृजन के लिए औद्योगिक इकाइयों और प्रोसेसिंग जोन की स्थापना।
राघोपुर की भौगोलिक ताकत
राघोपुर की पटना से निकटता और गंगा नदी के किनारे स्थित होना इसे इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आदर्श बनाता है। बाढ़ नियंत्रण के लिए बांध बनाए जाएंगे जिससे यहां दीर्घकालिक निवेश और शहरी विस्तार संभव हो सकेगा।
हाईलेवल कमेटी ने किया सर्वे
Nitish Kumar के निर्देश पर गठित विशेष समिति में शामिल हैं:
- Shirsat Kapil Ashok (विशेष सचिव, पथ निर्माण विभाग)
- Yashpal Meena (जल संसाधन विभाग)
- Ajeev Vats Raj (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग)
- Rajiv Kumar Srivastava (अपर सचिव, नगर विकास विभाग)
इस कमेटी ने गंगा के उत्तर तट से Chaksikandar तक दौरा कर संभावनाओं का आकलन किया और जल्द ही विस्तृत कार्य योजना सौंपने की तैयारी में है।
रोजगार और पलायन पर असर
यह परियोजना स्थानीय युवाओं के लिए वरदान बन सकती है। आईटी और इंडस्ट्री सेक्टर में हज़ारों नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे। इससे बिहार के युवाओं को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। Tejashwi Yadav लंबे समय से बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाते रहे हैं, ऐसे में नीतीश कुमार की ये योजना उनके मुद्दों पर ही विकास का जवाब बन सकती है।
सियासी हलचल और पुल की राजनीति
राघोपुर, तेजस्वी यादव का मजबूत राजनीतिक गढ़ माना जाता है। ऐसे में नीतीश कुमार की इस योजना को राजनीतिक चाल के रूप में भी देखा जा रहा है।
23 जून 2025 को नीतीश कुमार ने Kachchi Dargah-Bidupur 6-Lane Ganga Bridge का उद्घाटन किया था, जिससे राघोपुर से पटना की दूरी केवल 5 मिनट में तय की जा सकती है। यह पुल अब इस IT सिटी परियोजना की रीढ़ बनेगा।
हालांकि, तेजस्वी यादव की बहन Rohini Acharya ने दावा किया है कि इस पुल का शिलान्यास उनके भाई ने बतौर उपमुख्यमंत्री करवाया था। लेकिन नीतीश की नई घोषणा से साफ है कि 2025 के चुनाव से पहले वे राघोपुर में विकास के दम पर सियासी बढ़त बनाना चाहते हैं।