स्नेकमैन की आखिरी रेस्क्यू: कोबरा ने डंसा और ज़िंदगी ने साथ छोड़ दिया – वायरल वीडियो उड़ा देगा होश

बिहार के चर्चित स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट जेपी यादव को रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने काट लिया। वे वर्षों से सांपों को बचाते आ रहे थे, लेकिन इस बार ज़हर ने जिंदगी लील ली।

Snake Rescuer Jp Yadav Cobra Bite Death Bihar
Snake Rescuer Jp Yadav Cobra Bite Death Bihar (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के वैशाली जिले में रहने वाले जेपी यादव को लोग “स्नेकमैन” के नाम से जानते थे। वे कई वर्षों से बिना डरे विषैले सांपों का रेस्क्यू करते थे। रविवार को भी वे एक विशाल कोबरा को पकड़ने राजापाकर के चकसिकंदर गांव पहुंचे थे। लेकिन इस बार कोबरा की चालाकी भारी पड़ गई।

रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने अंगुली में मारा डंक

जैसे ही जेपी यादव कोबरा को काबू करने की कोशिश कर रहे थे, सैकड़ों लोग उन्हें घेरकर देखने लगे। उन्होंने एक खास तकनीक अपनाई, लेकिन इस दौरान कोबरा ने उनकी अंगुली में डंस मार दिया। ज़हर तेजी से फैला, फिर भी वे हार नहीं माने और सांप को डब्बे में बंद करने की कोशिश करते रहे।

ज़हर ने नहीं दी मोहलत, देखते ही देखते लुढ़क गए ज़मीन पर

कोबरा के ज़हर का असर कुछ ही मिनटों में दिखने लगा। पहले वे बैठ गए, फिर अचानक ज़मीन पर गिर पड़े। मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहले भी जा चुकी है जान, समस्तीपुर के जय सहनी की कहानी

सिर्फ जेपी यादव ही नहीं, कुछ महीनों पहले समस्तीपुर के जय सहनी की भी मौत सांप के काटने से हुई थी। जय ने 2000 से ज्यादा सांपों की जान बचाई थी। लेकिन खुद एक रेस्क्यू मिशन में ज़हर का शिकार बन गए। उन्हें भी सांपों पर इतना भरोसा था कि कई बार वे बिना सुरक्षा के सांपों से खेलते थे।

वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश और शोक

जेपी यादव की मौत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस दुखद घटना पर दुख जता रहे हैं और प्रशासन से रेस्क्यू करने वालों को ट्रेनिंग और सेफ्टी किट देने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version