बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सदन का नजारा कुछ अलग ही था। विपक्ष के सभी विधायक काले कपड़े पहनकर पहुंचे और एसआईआर (Special Investigation Report) के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। काली साड़ी में राबड़ी देवी से लेकर अन्य विधायक तक सब काले लिबास में दिखे। लेकिन इसी बीच राजद से निष्कासित Tej Pratap Yadav सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर पहुंचे।
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि जब पूरा विपक्ष काले कपड़ों में है तो आप सफेद क्यों? इस पर Tej Pratap Yadav ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया- “सादा जीवन, उच्च विचार। काला कुर्ता तो हम शनिचर (शनिवार) को पहनते हैं, शनिचरा ग्रह मेरे ऊपर रहता है ना… इसलिए शनिवार को पहनते हैं।”
हाजिरी लगाने आए तेज प्रताप, विपक्ष का हंगामा चरम पर
Tej Pratap Yadav ने सदन में अंदर नहीं जाने को लेकर कहा कि “हाजिरी तो लगा रहे हैं।” दूसरी ओर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जोरों पर रहा। काले कपड़े पहनकर विधायकों ने सदन के बाहर और अंदर हंगामा किया। वेल में उतरकर नारेबाजी की, पोस्टर-बैनर लहराए और मार्शलों से धक्कामुक्की भी हुई।
इतना ही नहीं, रिपोर्टिंग टेबल तक पलटने की कोशिश की गई। Speaker Nand Kishore Yadav को कई बार विधायकों को समझाना पड़ा, लेकिन हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
6 विधेयक पास, Tejashwi Yadav बोले- लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है
हंगामे के बीच ही सरकार ने 6 विधेयक पास करा लिए। विपक्ष के नेता Tejashwi Yadav ने चेताया कि यदि विशेष पुनरीक्षण का कार्य बंद नहीं किया गया तो लाखों लोग मतदान से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां लोकतंत्र को ही खत्म किया जा रहा है। वे बोले- “हम इस मुद्दे पर चुप बैठने वाले नहीं, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”