“बचाओ मेरी बेटी!” आधी रात को आया अनजान कॉल, दरवाजा तोड़ा तो जो दिखा, उससे कांप गई रूह

बेतिया में इंटर छात्रा नंदिनी वर्मा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता को किसी अनजान नंबर से मिला था डरावना कॉल – पुलिस छानबीन में जुटी

Betiya Girl Suicide Mystery Midnight Call
Betiya Girl Suicide Mystery Midnight Call (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • इंटर की छात्रा नंदिनी वर्मा ने पंखे से लटककर की आत्महत्या
  • आधी रात को पिता के मोबाइल पर आया था अनजान नंबर से कॉल
  • पुलिस कर रही है कॉलर की पहचान और आत्महत्या की वजह की जांच

बिहार के बेतिया शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। न्यू बस स्टैंड, बालकृष्ण कॉलोनी वार्ड 25 में गुरुवार की रात इंटरमीडिएट की छात्रा नंदिनी वर्मा (17) ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। नंदिनी के पिता संजय कुमार वर्मा को आधी रात को एक अनजान नंबर से फोन आया – कॉलर ने घबराते हुए कहा, “बेटी सुसाइड कर रही है, जल्दी बचाइए।”

दरवाजा तोड़ा तो दिखा मौत का मंजर

परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक देर हो चुकी थी। घर के सभी सदस्य रात को खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए थे। नंदिनी भी अपने कमरे में थी। जैसे ही उसके पिता को कॉल आया, परिवार भागकर उसके कमरे के पास पहुँचा। दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा तोड़ा गया तो नंदिनी को फांसी पर लटका पाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

परिजनों ने तुरंत नगर पुलिस को सूचना दी और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMC) लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात करीब 1:55 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का अंतिम संस्कार परिवार की सहमति से कर दिया गया।

फोन करने वाला कौन था? पुलिस कर रही जांच

परिजनों के अनुसार, जो नंबर कॉल के लिए इस्तेमाल किया गया था, वह घटना के बाद से बंद है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि उस अनजान कॉलर को नंदिनी के आत्महत्या की जानकारी कैसे हुई? क्या वह पास में मौजूद था या पहले से किसी साजिश का हिस्सा?

नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारण और कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान में पुलिस जुटी है।

Share This Article
Exit mobile version