बिहार में बैंक लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। बदमाश बैंक से करीब 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात के वक्त बैंक में चार से पांच ग्राहक मौजूद थे।
कैश काउंटर और लॉकर से 10.98 लाख की लूट
घटना दोपहर करीब 2:15 बजे की है जब तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से बैंक पहुंचे और स्टाफ तथा ग्राहकों को हथियार दिखाकर डराया-धमकाया। फिर वे सीधे कैश काउंटर और लॉकर तक पहुंचे और वहां से कुल 10 लाख 98 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक पर सवार होकर मैठी चौक की तरफ फरार हो गए।
एसपी बोले- CCTV फुटेज से मिले कुछ सुराग
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लूट में तीन अपराधी शामिल थे, जो हथियारों से लैस थे। घटना के बाद CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम लीड मिली है, जिसके आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
सुपौल में भी फाइनेंस कंपनी से 5 लाख की लूट
इसी दिन बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में भी लूट की एक और वारदात सामने आई है। यहां जनता रोड स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से छह नकाबपोश लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर ब्रांच मैनेजर विकास कुमार से 5 लाख 780 रुपये लूट लिए। यह लूट दोपहर में ही दो बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा की गई। पुलिस इस मामले में भी छानबीन कर रही है।