बिहार के मधेपुरा में डबल मर्डर से सनसनी! सब्जी विक्रेता दंपती की घर में बेरहमी से हत्या, SH-91 पर हंगामा

मधेपुरा के मुरलीगंज में सब्जी बेचने वाले Dinesh Das और उनकी पत्नी Bhallia Devi की गला और चेहरा कुचलकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने SH-91 पर शव रखकर किया चक्का जाम

Bihar Double Murder Madhepura Vegetable Seller Couple Killed
Bihar Double Murder Madhepura Vegetable Seller Couple Killed (Source: BBN24/Google/Social Media)

Bihar Crime News: बिहार में अपराध की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित दमगारा टोला में गुरुवार की रात सब्जी विक्रेता दिनेश दास और उनकी पत्नी भलिया देवी की सिर और चेहरा कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या उनके ही घर में की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने दोनों शवों को SH-91 मुख्य सड़क पर रखकर घंटों चक्का जाम किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हत्या के पीछे जमीनी विवाद की आशंका जताई। लोगों की मांग है कि फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड की मदद से मामले की गहराई से जांच की जाए और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी अब बेखौफ हो चुके हैं। ऐसे में लगातार हो रही हत्याएं प्रशासन की नाकामी का संकेत देती हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।

फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि हत्या किस हथियार से की गई और अपराधियों की संख्या कितनी थी।

Share This Article
Exit mobile version