सिर्फ ‘कुत्ते को बांध लो’ कहने पर बरसी गोलियां! गाजियाबाद में कारोबारी को मारी गोली, गांव में दहशत

गाजियाबाद के अगरोला गांव में कुत्ते को बांधने की बात पर शुरू हुआ विवाद, कारोबारी के भाई को पिस्टल से मारी गोली, आरोपी अब भी फरार

Ghaziabad Dog Tied Man Shoots Businessman
Ghaziabad Dog Tied Man Shoots Businessman (Source: BBN24/Google/Social Media)

गाजियाबाद में कुत्ता घुमाने को लेकर शुरू हुई छोटी-सी कहासुनी ने अचानक खौफनाक मोड़ ले लिया। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरोला गांव में मंगलवार शाम कारोबारी अरविंद बंसल के भाई को गोली मार दी गई। गोली कारोबारी के भाई प्रवीण के बाएं पैर में लगी है, जिसे गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना के वक्त प्रवीण अपने भाई अरविंद बंसल के धागा कारखाने की ओर कार से जा रहा था। रास्ते में गांव निवासी अजय बंसल अपने कुत्ते को बिना बांधे सड़क पर घुमा रहा था। प्रवीण ने अजय को कुत्ते को बांधने की सलाह दी, इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। प्रवीण किसी अनहोनी की आशंका से कारखाने में चला गया।

केजरीवाल की एंट्री से डरे नीतीश! AAP बोली- बिहार चुनाव में उतरते ही मिली मुफ्त बिजली की सौगात

लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। अजय बंसल का बेटा विक्की बंसल उर्फ थैली गुस्से में प्रवीण के कारखाने आ पहुंचा। आरोप है कि विक्की ने वहां गाली-गलौज शुरू कर दी। जब प्रवीण ने विरोध किया तो विक्की ने पिस्टल निकाली और सीधे गोली चला दी। गोली प्रवीण के पैर में जा लगी।

कारखाने में मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो विक्की मौके से फरार हो गया। घायल प्रवीण को नाईपुरा स्थित संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर आरोपी विक्की बंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Share This Article
Exit mobile version