पति लकवे से जूझ रहा था, पत्नी तन्हाई से… फिर आया ‘वो’ और रच दी रोंगटे खड़े कर देने वाली साज़िश!

नागपुर में सामने आया दिल दहला देने वाला मर्डर केस, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की लकवे से पीड़ित पति की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

Paralysed Husband Murdered By Wife And Lover Nagpur Crime
Paralysed Husband Murdered By Wife And Lover Nagpur Crime (Source: BBN24/Google/Social Media)

देशभर में प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या के मामलों में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा ही झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लकवे से जूझ रहे अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। शुरुआत एक तन्हा जिंदगी से हुई और अंजाम मर्डर तक पहुंचा।

कैसे बना पति चंद्रसेन ‘रुकावट’?

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय आरोपी महिला का नाम दिशा रामटेक है। उसका पति चंद्रसेन लंबे समय से लकवे का मरीज था और घर पर ही इलाजरत था। इसी दौरान दिशा की जिंदगी में दाखिल हुआ उसका प्रेमी आसिफ उर्फ राजा बाबू टायरवाला। दोनों का रिश्ता जल्द ही गहराया, लेकिन चंद्रसेन उनके रास्ते की बड़ी रुकावट बन गया। जब पति को इनके रिश्ते की भनक लगी, तो घर में रोजाना झगड़े होने लगे।

‘वो’ रात जब पति की सांसें छीन ली गईं

दिशा और आसिफ ने मिलकर एक सोची-समझी साज़िश रची। एक रात जब चंद्रसेन गहरी नींद में था, दिशा ने उसे बिस्तर पर कसकर पकड़ लिया और आसिफ ने उसका मुंह दबाकर गला घोंट दिया। वारदात के बाद दिशा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि पति की मौत बीमारी से हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दिया पूरा सच

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पत्नी की झूठी कहानी की पोल खोल दी। रिपोर्ट में सामने आया कि मौत बीमारी से नहीं, गला घोंटने से हुई है। कड़ाई से पूछताछ में दिशा टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दिशा और उसके प्रेमी आसिफ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

रिश्तों में गिरावट का भयावह उदाहरण

यह केस मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए एक चर्चित मर्डर केस की याद दिलाता है, जहां कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर करवाई थी। नागपुर की यह घटना रिश्तों में आई दरार और नैतिक पतन की गवाही देती है।

Share This Article
Exit mobile version