Bihar Politics: बिहार की सियासत में शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ जब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार Ritesh Pandey और हिमाचल प्रदेश के पूर्व ADG JP Singh ने Prashant Kishor की पार्टी Jan Suraaj का दामन थाम लिया। इस फैसले ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है।
गौरतलब है कि Ritesh Pandey, जो अपनी गायकी और अभिनय से करोड़ों दिलों में राज करते हैं, ने हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने तब यह साफ नहीं किया था कि वे किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। अब उनके Jan Suraaj जॉइन करने से यह साफ हो गया है कि वे प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार में बदलाव की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
PM Modi का ‘Job Bonus’ धमाका! पहली प्राइवेट नौकरी पर सीधे मिलेंगे ₹15,000, जानिए शर्तें और फायदे
पार्टी जॉइन करते हुए Ritesh Pandey ने कहा, “बिहार के नौजवान आज भी रोज़गार के लिए पलायन को मजबूर हैं। मैं इस व्यवस्था को बदलना चाहता हूं। इस लड़ाई में मैंने प्रशांत किशोर का साथ देने का फैसला किया है।”
वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व ADG JP Singh ने भी अपनी नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रख दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में रहते हुए उन्होंने सिस्टम की खामियां देखी हैं और अब जन सुराज के मंच से इसे सुधारने की मंशा है।
कार्यक्रम में भावुक अंदाज में Ritesh Pandey ने मंच से एक गीत भी गाया:
“हम नया बिहार चाहते हैं, बिहार में ही रोज़ी-रोज़गार चाहते हैं, जनता का जन सुराज हो ये चाहते हैं।”
यह जिक्र जरूरी है कि Prashant Kishor की Jan Suraaj पार्टी बिहार में तीसरी ताकत बनने का प्रयास कर रही है और अब भोजपुरी स्टार्स और प्रशासनिक अफसरों के जुड़ने से पार्टी को नया बल मिल सकता है।