IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस के बाद आया बड़ा झटका, प्लेइंग-11 में हुआ धमाकेदार बदलाव

तीसरे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमों में हुए चौंकाने वाले बदलाव, बुमराह की वापसी से बढ़ा रोमांच

Ind Vs Eng 3rd Test Playing11 Change Lords
Ind Vs Eng 3rd Test Playing11 Change Lords (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
  • भारत की प्लेइंग-11 में बुमराह की वापसी
  • जोफ्रा आर्चर की भी हुई टेस्ट क्रिकेट में वापसी

IND vs ENG 3rd Test में इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीसरा टेस्ट मुकाबला ऐतिहासिक Lords Cricket Ground पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में एक अहम बदलाव करते हुए Jofra Archer को शामिल किया है, जबकि भारत की टीम में तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah की वापसी हुई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव तीसरे टेस्ट को और भी रोमांचक बना रहे हैं। भारत ने Prasidh Krishna को बाहर करते हुए बुमराह को मौका दिया है, जो इस मैच के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।

भारत की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव

भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी Yashasvi Jaiswal और KL Rahul पर रहेगी निगाहें, जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी Shubman Gill (कप्तान), Karun Nair, और विकेटकीपर Rishabh Pant पर होगी। ऑलराउंडर के तौर पर Ravindra Jadeja, Nitish Kumar Reddy, और Washington Sundar खेलेंगे। गेंदबाजी की कमान Mohammed Siraj, Akash Deep, और वापसी कर रहे Jasprit Bumrah के हाथों में होगी।

इंग्लैंड ने भी किया अहम बदलाव

इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज Josh Tongue की जगह Jofra Archer को टीम में शामिल किया है, जो चोट से उबरने के बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं। बल्लेबाजी क्रम में Zak Crawley, Ben Duckett, Joe Root, और Harry Brook जैसे मजबूत नाम हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी Ben Stokes निभा रहे हैं जबकि विकेटकीपिंग Jamie Smith करेंगे।

भारत की प्लेइंग इलेवन:
Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, Karun Nair, Shubman Gill (Captain), Rishabh Pant (Wicketkeeper), Nitish Kumar Reddy, Ravindra Jadeja, Washington Sundar, Akash Deep, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Harry Brook, Ben Stokes (Captain), Jamie Smith (Wicketkeeper), Chris Woakes, Brydon Carse, Jofra Archer, Shoaib Bashir

Share This Article
Exit mobile version