बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। GRP (Government Railway Police) ने मंगलवार को साबरमती एक्सप्रेस (Train No. 19165) की एसी बोगी से 1 करोड़ 80 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। यह कैश दो ट्रॉली बैग में भरकर ट्रेन के जरिए झांसी से बिहार के छपरा भेजा जा रहा था।
ट्रेन जैसे ही सुबह 10:39 पर बलिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची, GRP टीम ने रूटीन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान जब ए-2 कोच में सीट नंबर 44 पर बैठे एक यात्री से पूछताछ की गई तो उसके पास मौजूद दो ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में नकदी मिली। उक्त यात्री की पहचान बिहार के सारण जिले के मिरा मुसेहरी गांव निवासी ओमप्रकाश चौधरी के रूप में हुई है।
GRP जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और बैग को रेल थाने ले जाकर गिनती की। जब गिनती पूरी हुई तो दोनों सूटकेस से कुल ₹1.80 करोड़ रुपये, सभी ₹500 के नोट बरामद हुए।
GRP को आयकर विभाग ने किया सूचित, जांच शुरू
पूरे मामले की सूचना GRP ने आयकर विभाग, वाराणसी को दी। कुछ ही समय बाद IT टीम मौके पर पहुंची और कैश की कानूनी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पूछताछ में ओमप्रकाश चौधरी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। उसने बस यही बताया कि पैसे झांसी से छपरा ले जाए जा रहे थे।
क्या चुनाव से जुड़ा है कैश कनेक्शन?
सूत्रों के मुताबिक, दोनों ट्रॉली बैग में केवल ₹500 के नोट पाए गए हैं। इससे यह आशंका और गहरा गई है कि ये पैसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले थे। सुरक्षा एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि ओमप्रकाश महज एक कैश करियर तो नहीं है।
रहस्य से कब उठेगा पर्दा?
फिलहाल GRP ने कैश को जब्त कर लिया है और आगे की जांच आयकर विभाग कर रहा है। यह रकम कहां से आई, किस उद्देश्य से भेजी जा रही थी, और इसमें किन लोगों की भूमिका थी—इन सभी सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिल सकते हैं।