चाइना में हंगामा: यूक्रेन बॉयफ्रेंड संग निजी संबंध पर छात्रा बर्खास्त, तस्वीरें लीक ने बढ़ाया बवाल

Counter Strike के पूर्व खिलाड़ी Danil Teslenko संग रात बिताने पर चीनी छात्रा पर 'राष्ट्रीय गरिमा' को ठेस पहुंचाने का आरोप, यूनिवर्सिटी का कठोर कदम

China Student Expelled Ukraine Boyfriend Private Photos Scandal
China Student Expelled Ukraine Boyfriend Private Photos Scandal (Source: BBN24/Google/Social Media)

चीन की Dalian Polytechnic University ने 21 वर्षीय छात्रा को 37 वर्षीय यूक्रेनी युवक Danil Teslenko के साथ निजी संबंध बनाने के चलते यूनिवर्सिटी से निकाल दिया है। Danil Teslenko, जो कि मशहूर वीडियो गेम Counter Strike के पूर्व पेशेवर खिलाड़ी रह चुके हैं, ने छात्रा संग बिताए निजी लम्हों की तस्वीरें अपने फैन ग्रुप में शेयर कर दी थीं। इसके बाद मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

‘राष्ट्रीय गरिमा’ को पहुंची ठेस, यूनिवर्सिटी का दावा

यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि छात्रा का यह बर्ताव चीन की ‘राष्ट्रीय गरिमा’ के खिलाफ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने पहले ही 16 दिसंबर 2024 को छात्रा को निष्कासित करने की योजना बना ली थी। वहीं, 8 जुलाई 2025 को एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।

सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी की कार्रवाई की आलोचना

यूनिवर्सिटी के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला’ बता रहे हैं। कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी के नियमों में केवल 8 कारणों पर ही किसी छात्र को निष्कासित किया जा सकता है, जबकि छात्रा का मामला इनमें से किसी भी श्रेणी में नहीं आता।

क्या छात्रा को मिलेगा न्याय?

यूनिवर्सिटी ने छात्रा को 7 सितंबर 2025 तक अपील करने का मौका दिया है। इसके साथ ही छात्रा को कानूनी सलाह लेने की भी सिफारिश की जा रही है।

‘अगर पहले बताते तो लोग बिहार छोड़ देते!’ Tejashwi Yadav ने ADG Kundan Krishnan के ‘Crime Weather Theory’ पर कसा तंज

Share This Article
Exit mobile version