Amazon Prime Video ने अपनी सुपरहिट वेब सीरीज़ Four More Shots Please के चौथे और आखिरी सीज़न की घोषणा कर दी है। प्लेटफॉर्म ने इस फिनाले सीज़न का पहला पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। पोस्टर में Kirti Kulhari, Sayani Gupta, Maanvi Gagroo और Bani J चारों एक्ट्रेसेज़ एक बेंच पर लेटी हुई दिख रही हैं और सभी ने अपने चेहरे को छिपाया हुआ है, जिसने इस सीज़न को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
Four More Shots Please 4 के इस पोस्टर को देखने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “वाह! प्राइम पर मेरी फेवरेट इंडियन सीरीज़!!!” वहीं एक अन्य ने कहा, “हे भगवान, अब और इंतज़ार नहीं होता।”
हिट सीरीज़ का आखिरी सीज़न
अब तक के तीनों सीज़न दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं। चार स्वतंत्र और बोल्ड महिलाओं की कहानी को लोगों ने दिल खोलकर पसंद किया है। ये कहानी दोस्ती, प्यार, करियर और संघर्ष के उन पहलुओं को छूती है, जो यंग जनरेशन को खुद में ही दिखती है।
Four More Shots Please Season 4 को मेकर्स ने इसका “फिनाले सीज़न” करार दिया है यानी इस बार कहानी का आखिरी चैप्टर देखने को मिलेगा। हालांकि रिलीज़ डेट की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि सीरीज़ साल के अंत तक OTT Platform Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
पोस्टर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
सीरीज़ के पोस्टर में जो मिस्ट्री है, उसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। चारों किरदारों के चेहरे ढके हुए हैं, जिससे साफ है कि इस बार ट्विस्ट और टर्न्स भरपूर देखने को मिलेंगे।
फैंस की प्रतिक्रिया
पोस्टर रिलीज़ के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। कई यूज़र्स ने Kirti Kulhari और Sayani Gupta को टैग कर खुशी जाहिर की है।
ओटीटी की मोस्ट वॉन्टेड सीरीज़
Four More Shots Please हमेशा से उन वेब सीरीज़ में शामिल रही है, जिसका हर सीज़न एक सोशल मीडिया इवेंट बन जाता है। इसके फिनाले सीज़न से भी यही उम्मीदें हैं – बोल्ड स्टोरी, पावरफुल डायलॉग्स और दिल छू लेने वाले मोमेंट्स।