Tilka Manjhi Bhagalpur University (TMBU) के लालबाग स्थित PG Girls Hostel-1 में सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक छात्रा बाथरूम में दाखिल होने ही वाली थी कि दरवाजा खोलते ही उसके सामने फर्श पर तीन कोबरा सांप रेंगते हुए दिखे। डर के मारे वह चिल्ला पड़ी। आवाज सुनकर अन्य छात्राएं भी दौड़ पड़ीं। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, दो सांप बाथरूम की दीवार में बने टूटे हिस्से में घुस गए।
गार्ड ने की कोशिश, लेकिन सांप फिर से दीवार में घुस गए
छात्राओं ने तुरंत हॉस्टल गार्ड को बुलाया। मौके पर पहुंचकर गार्ड ने डंडे से सांप को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सांप फिर से दरवाजे के टूटे हिस्से से अंदर चला गया। छात्राओं ने यह जानकारी हॉस्टल अधीक्षक Dr. Indu को दी। उनका कहना है कि पहले भी हॉस्टल में कई बार सांप देखे जा चुके हैं, लेकिन अब ये खतरा और बढ़ गया है।
झाड़ियों और गंदगी से बढ़ रहा खतरा, छात्राएं डरी हुई हैं
छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल के पीछे बारिश के कारण उगी झाड़ियां और बाथरूम की दीवारों में बने होल जहरीले जीवों के लिए रास्ता बन गए हैं। कमरे, गैलरी और बाथरूम में कई बार सांप नजर आए हैं, जिससे खासकर रात के वक्त लड़कियां डरी रहती हैं और बाहर निकलने से परहेज करती हैं।
प्रशासन का आश्वासन- जल्द होगी सफाई और ब्लीचिंग
इस मामले में DSW Dr. Bijendra Kumar ने कहा कि हॉस्टल के आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही बारिश को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करवाया जाएगा ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।