दिल्ली के Rohini Sector-1 स्थित एक फ्लैट में बिहार के Saharsa जिले के रहने वाले Ankit Kumar Singh का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र 28 साल बताई जा रही है। उनका शव मंगलवार सुबह फ्लैट में जमीन पर पड़ा मिला। मृतक मूलतः Patori Panchayat (थाना बिहरा क्षेत्र) का निवासी था और दिल्ली में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) की नौकरी करता था।
Ankit Kumar दो साल पहले पड़ोस की ही लड़की Aanchal से प्रेम विवाह करके दिल्ली में बस गया था। अब उसकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
मृतक के पिता Ashok Kumar Singh ने सीधे तौर पर बहू Aanchal, उसके भाई और मां पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अंकित आत्महत्या जैसा कदम कभी नहीं उठा सकता क्योंकि उसका स्वभाव बेहद मिलनसार था।
पिता का आरोप है कि सोमवार की सुबह पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद Aanchal अपनी मां के घर चली गई। लेकिन देर रात वह अपने भाई और मां के साथ वापस आई और मिलकर Ankit की पिटाई कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पंखे से लटकाया गया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
दो साल पहले की थी प्रेम विवाह, शादी समारोह के बाद तनाव बढ़ा
बताया गया कि बीते महीने Ankit अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने पटोरी आया था। तभी से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। Ashok Kumar Singh ने कहा कि पत्नी और ससुराल वाले आए दिन Ankit को धमकियां दिया करते थे। परिवार वालों को इस बात का अंदेशा था कि दोनों के बीच विवाद खतरनाक मोड़ ले सकता है, लेकिन मौत जैसी खबर किसी ने नहीं सोची थी।
हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी
परिवारवालों का कहना है कि अगर Ankit ने आत्महत्या की होती तो उसका शव ज़मीन पर नहीं पड़ा होता। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह सुनियोजित हत्या थी जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। Ankit की मां Annu Devi और अन्य परिजन सदमे में हैं और घटना के बाद से लगातार रो रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।