गोंदिया (महाराष्ट्र): सोशल मीडिया पर रील का जुनून किस हद तक लोगों को अंधा कर रहा है, इसकी दिल दहला देने वाली तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। गोंदिया जिले के घोगरा गांव में एक 30 वर्षीय युवक ने कोबरा सांप के साथ स्टंट करते हुए अपनी जान गंवा दी। युवक Lucky रील बना रहा था और अपने दोस्तों के सामने यह दिखा रहा था कि वह कोबरा को कंट्रोल कर सकता है। लेकिन अचानक कोबरा ने उसे डस लिया और वही वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।
बिना ट्रेनिंग पकड़ लिया कोबरा, फिर हो गया हादसा
यह घटना उस वक्त घटी जब गांव के एक Kumbhare नामक व्यक्ति के घर सांप निकला था। Lucky ने बिना किसी ट्रेनिंग के कोबरा को पकड़ लिया और भीड़ के सामने रील बनाने लगा। वह लगातार सांप को हाथ में पकड़कर इशारों में कुछ कहता रहा, तभी कोबरा ने झपट्टा मारा और उसे बुरी तरह डस लिया। वीडियो में साफ दिखता है कि लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह रील के चक्कर में किसी की सुनता नहीं।
अस्पताल पहुंचा लेकिन जान नहीं बची
सांप के डसने के बाद युवक का हाथ खून से भर गया और उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उसे तुरंत तुमसर के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज शुरू हुआ। हालत गंभीर देखते हुए उसे बड़े अस्पताल रेफर किया गया लेकिन ज्यादा ज़हर फैल जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में डर, जागरूकता की मांग
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव और आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों और वन विभाग ने अपील की है कि कोई भी बिना उचित ट्रेनिंग और सुरक्षा के जंगली जानवरों के साथ स्टंट ना करे। सोशल मीडिया के लिए जान जोखिम में डालना जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है।
गोंदिया, महाराष्ट्र – सोशल मीडिया पर रील का जुनून किस हद तक लोगों को अंधा कर रहा है, इसकी दिल दहला देने वाली तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। गोंदिया जिले के घोगरा गांव में एक 30 वर्षीय युवक ने कोबरा सांप के साथ स्टंट करते हुए अपनी जान गंवा दी। युवक Lucky रील बना रहा था और अपने… pic.twitter.com/BMYL9fPyMp
— Rohit Mehta (@bloggermehta) July 11, 2025