हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 की परीक्षा तारीखों की औपचारिक घोषणा कर दी है। परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। दोनों दिन दो-दो शिफ्ट में परीक्षा होगी — पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:15 से 5:00 बजे तक।
यह जानकारी HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। उन्होंने लिखा – “लंबे इंतजार के बाद CET 2025 होने जा रही है। परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी मानकों के अनुरूप कराई जाएगी।”
13.47 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
इस बार CET परीक्षा के लिए कुल 13.47 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। HSSC हर शिफ्ट में करीब 4.73 लाख अभ्यर्थियों को बैठाकर परीक्षा दो दिनों में संपन्न करेगा। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद सख्त रखी गई है।
प्रत्येक केंद्र पर 10 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे और 13,000 से अधिक सुरक्षा जवानों की तैनाती की जाएगी। साथ ही हर जिले में दो नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे जो परीक्षा संचालन और निगरानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।
सेंटर होंगे सिर्फ 10 किमी के दायरे में, CCTV से रहेगी निगरानी
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश दिया है कि सभी परीक्षा केंद्र छात्रों के शहर से अधिकतम 10 किलोमीटर के भीतर होने चाहिए। इससे दूरदराज के केंद्रों तक पहुंचने में आने वाली दिक्कतों को टाला जा सकेगा।
परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही, सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे ताकि निगरानी पूरी तरह तकनीकी हो और कोई गड़बड़ी न हो सके।
पोर्टल दोबारा नहीं खुलेगा, कोर्ट ने याचिकाएं की खारिज
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC CET पोर्टल दोबारा खोलने की सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने 1 जुलाई को हुई सुनवाई में यह स्पष्ट कर दिया कि आवेदन में कमी वाले अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन पोर्टल दोबारा नहीं खुलेगा।
कुछ छात्रों ने डेटा करेक्शन और परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर की थीं, जिन्हें कोर्ट ने ठुकरा दिया।