बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक भावुक पोस्ट में जरीन ने बताया कि उनकी बहन सना खान ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस खबर ने फैंस को चौंका भी दिया और भावुक भी कर दिया।
पहली नजर में आपको लगे कि शायद जरीन खुद मां बन गई हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि वो मासी बनी हैं। जरीन ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह अपनी भांजी आईजल खान को गोद में लेकर दुलार रही हैं।
पहली फोटो में जरीन नन्हीं सी उंगली थामे नजर आती हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह आईजल को बाहों में भर प्यार बरसाती दिखती हैं।
“आईजल खान – पहली नजर का प्यार है!”
तस्वीरों के साथ जरीन ने लिखा, “Welcome my little niece – Aizel Khan. It’s true what they say – Love at first sight does exist!” यह प्यारा सा कैप्शन और नवजात की मासूमियत ने पोस्ट को वायरल बना दिया।
जरीन खान का बॉलीवुड सफर
Zareen Khan ने 2010 में Salman Khan की फिल्म “Veer” से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में उन्होंने Princess Yashodhara का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया।
हालांकि पिछले कुछ समय से वह फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। 2019 में वह आखिरी बार फिल्म “Hum Bhi Akele Tum Bhi Akele” में नजर आई थीं। इसके बाद वह कुछ म्यूजिक वीडियो में दिखीं, लेकिन बड़े परदे से दूरी बनी हुई है।