कॉमेडियन Kapil Sharma के कैनेडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित Surrey शहर में खुले पहले कैफे ‘Caps Cafe’ पर गोलीबारी की सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक कार सवार हमलावर ने कई राउंड गोलियां दागीं और फिर फरार हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें हमलावर कम से कम 9 गोलियां चलाता दिख रहा है।
Khalsa लिंक की पुष्टि, Harjeet Singh Laddi ने ली जिम्मेदारी
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी खुद को Khalistani आतंकवादी कहने वाले Harjeet Singh Laddi ने ली है। हरजीत सिंह नवांशहर (पंजाब) का रहने वाला है और Babbar Khalsa International (BKI) का सक्रिय सदस्य है। वह NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है। एजेंसियों ने उस पर कई आतंकी हमलों का आरोप लगाया है, जिनमें विहिप नेता Vikas Prabhakar की हत्या भी शामिल है।
Kapil Sharma सुरक्षित, कैफे स्टाफ को नहीं लगी चोट
राहत की बात ये है कि इस गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय Kapil Sharma वहां मौजूद नहीं थे। Surrey पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि क्या यह हमला सीधे कैफे को निशाना बनाकर किया गया या कपिल शर्मा को डराने की कोशिश थी।
Netflix Show से छाए Kapil, अब रेस्टोरेंट बिजनेस में भी रख चुके हैं कदम
Kapil Sharma इन दिनों अपने हिट शो “The Great Indian Kapil Show” के तीसरे सीजन में नजर आ रहे हैं, जो Netflix पर स्ट्रीम हो रहा है। शो के पहले गेस्ट Salman Khan थे। वहीं उनके कैफे की ओपनिंग पर कई बड़े सितारों ने शुभकामनाएं दी थीं और ग्राहकों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था।
NIA ने पहले भी दायर की थी चार्जशीट
जानकारी के मुताबिक, NIA ने पिछले साल हरजीत सिंह लाडी और BKI प्रमुख वाधवा सिंह सहित 4 अन्य पर VHP नेता विकास बग्गा की हत्या के सिलसिले में चार्जशीट फाइल की थी। अब कनाडा में हुए इस हमले के बाद भारतीय एजेंसियों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।