बिहार की राजधानी पटना में व्यापारी Gopal Khemka की हत्या ने राज्यभर में सनसनी फैला दी है। अब इस केस में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसने पुलिस और जनता दोनों को चौंका दिया है। दरअसल, खेमका की शवयात्रा में शामिल एक युवक को पुलिस ने फूलों की माला लेकर खड़े देखा और शक के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि वही युवक हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर Roshan Kumar है।
गुलबी घाट से शुरू हुआ पुलिसिया शिकंजा
गुलबी घाट पर खेमका का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। तभी एक संदिग्ध युवक फूलों की माला लिए खड़ा नजर आया। पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ और हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में उसने जो बातें बताईं, उससे हड़कंप मच गया। पुलिस का दावा है कि वह हत्या में शामिल मुख्य शूटर है और उसका अंतिम मोबाइल लोकेशन हाजीपुर में पाया गया है।
तीन अपराधी, एक चाय और एक खौफनाक प्लान
पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या से पहले तीनों आरोपी पटना के दलदली इलाके में मिले, जहां चाय पी गई और प्लान फाइनल हुआ। इसके बाद शूटर खेमका के घर, और लाइनर Bankipur Club गया। वहीं शूटर पहले से एक ऑटो चालक की हत्या में भी फरार था। यह वही शूटर था, जिसने खेमका की हत्या के बाद भी शवयात्रा में भाग लिया।
SIT टीम और छापेमारी की रफ्तार तेज
मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए DGP को सख्त निर्देश दिए हैं। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। SIT की टीम ने Patna से लेकर Hajipur और Sonpur तक छापेमारी की है। पुलिस को शक है कि इस केस की कड़ियाँ Beur Jail तक जुड़ रही हैं। साथ ही गैंगस्टर Ajay Verma से भी पूछताछ हो रही है।
परिवार का दर्द और विदेश से पहुंचे रिश्तेदार
खेमका के अंतिम संस्कार में उनकी बेटी Scotland से, भतीजी Hong Kong से और बहनोई Nepal से पहुंचे। शव यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान ही शूटर की गिरफ्तारी ने सबको हैरान कर दिया।
100 सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है पुलिस
हत्या के बाद पुलिस अब तक 100 से अधिक CCTV कैमरे खंगाल चुकी है। गौरतलब है कि गोपाल खेमका के बेटे Gunjan Khemka की हत्या भी कुछ साल पहले लगभग इसी तरीके से हुई थी। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और केस में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।