पटना: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे थे। बिहार होम गार्ड विभाग ने वर्ष 2025 के लिए 15,000 पदों पर सीधी भर्ती की फाइनल मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। यह सूची उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने PMT (Physical Measurement Test) और PET (Physical Efficiency Test) सफलतापूर्वक पास किया था।
इन जिलों के लिए जारी हुई है मेरिट लिस्ट
फिलहाल विभाग ने 10 जिलों की मेरिट सूची प्रकाशित की है, जिनमें शामिल हैं —
अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेतिया (पश्चिम चंपारण), दरभंगा, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया, शेखपुरा और शियोहर।
इन जिलों के अभ्यर्थी वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर अपनी District-wise Final Merit List PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
अगला चरण क्या है? जानें चयन प्रक्रिया में आगे क्या होगा
बता दें कि इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी। चयन केवल PMT और PET के आधार पर हुआ है। अब जो अभ्यर्थी इस सूची में चयनित हुए हैं, उन्हें आगे के चरण —
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच — के लिए बुलाया जाएगा। इसकी जानकारी संबंधित जिला पोर्टल पर अलग से दी जाएगी।
कैसे करें बिहार होम गार्ड मेरिट लिस्ट डाउनलोड? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
- सबसे पहले जाएं: onlinebhg.bihar.gov.in
- होमपेज पर “District-Wise Final Merit List” सेक्शन ढूंढें
- अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
- “मेरिट सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर टैप करें
- खुली हुई PDF फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना नाम या रोल नंबर खोजें
- PDF को प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
युवाओं में खुशी की लहर, तैयारी करने वालों के लिए सुनहरा मौका
इस भर्ती प्रक्रिया से जहां एक ओर हज़ारों युवाओं को सरकारी सेवा में शामिल होने का मौका मिला है, वहीं अन्य जिलों के उम्मीदवारों को भी जल्द ही उनकी सूची जारी होने की उम्मीद है। बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 न सिर्फ़ एक सुनहरा अवसर है, बल्कि सरकार की युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम माना जा रहा है।