मेयर के बेटे पर लगे हिंसा और महिला सदस्यों से बदसलूकी के आरोप, निगम बैठकों से बैन!

‘गुंडागर्दी’ का आरोप झेल रहे मेयर Shishir Kumar पर दर्ज हुए संगीन मुकदमे, नगर निगम ने सभी बैठकों और दफ्तरों में घुसने पर लगाया प्रतिबंध

Mayor Son Banned Patna Corporation Violence Allegation
Mayor Son Banned Patna Corporation Violence Allegation (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • हथियारों के साथ बाउंसर लेकर बोर्ड मीटिंग में घुसे मेयर के बेटे
  • कई महिला पार्षदों से अभद्रता और धमकी के भी आरोप
  • गर निगम ने डीएम से की प्रतिबंध की सिफारिश

पटना में चल रही नौंवीं बोर्ड मीटिंग उस वक्त अफरातफरी में बदल गई जब मेयर Shishir Kumar कथित तौर पर हथियारबंद बाउंसरों के साथ बैठक स्थल Hotel The Panas, रामगुलाम चौक पर पहुंच गए। नगर निगम के मुताबिक, शिशिर ने न केवल कई पार्षदों के साथ गाली-गलौज की, बल्कि शारीरिक हमला भी किया।

नगर निगम का बड़ा फैसला – मेयर के बेटे पर बैन, डीएम को भेजा पत्र

घटना के बाद पटना नगर निगम ने तुरंत एक सख्त फैसला लेते हुए Shishir Kumar और उनके साथियों के निगम कार्यालयों और बैठकों में प्रवेश पर रोक लगा दी। जिला पदाधिकारी को भेजे पत्र में निगम ने मौर्यालोक स्थित मुख्यालय और भविष्य की किसी भी बैठक में शिशिर की उपस्थिति पर प्रतिबंध की मांग की है। साथ ही, उनके और उनके निजी गार्ड्स के आपराधिक इतिहास और हथियार लाइसेंस की जांच की भी मांग की गई है।

शिशिर कुमार पर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे

सूत्रों के अनुसार, शिशिर कुमार के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें अलमगंज थाना में दर्ज केस नंबर 232/23 (मारपीट), 511/24 (हत्या), और कोतवाली थाना में दर्ज केस नंबर 207/25 (नगर निगम अधिकारी से मारपीट) शामिल हैं। इसके अलावा, महिला पार्षदों से छेड़छाड़ और धमकाने जैसे गंभीर आरोप भी सामने आए हैं।

डर के माहौल में काम कर रहे पार्षद और अधिकारी

निगम अधिकारियों का कहना है कि शिशिर का इस तरह से हथियारबंद बाउंसरों के साथ आना कर्मचारियों और चुने हुए पार्षदों में भय का वातावरण पैदा करता है। वह बार-बार सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं और कर्मचारियों पर दबाव बनाते हैं, जिससे निगम की कार्यप्रणाली बाधित हो रही है।

Share This Article
Exit mobile version