Patna Airport के डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर शनिवार रात करीब 12 बजे एक ईमेल आया जिसमें लिखा था कि “एयरपोर्ट पर बम है, जो कभी भी फट सकता है”। रविवार सुबह जब यह मेल देखा गया तो एयरपोर्ट प्रशासन के होश उड़ गए। तुरंत CISF, पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया और बम थ्रेट असेस्मेंट कमेटी को सक्रिय कर दिया गया।
बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस ने की कड़ी तलाशी
CISF के बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने Patna Airport के हर कोने की जांच की। सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों को भी अलर्ट पर रखा गया। हालांकि कई घंटे चली जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
केस दर्ज, धमकी देने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
जांच के बाद मुख्य सुरक्षा अधिकारी विक्की सिंह ने हवाई अड्डा थाने में मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और साइबर क्राइम टीम के सहयोग से ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद ही धमकी देने की असली मंशा सामने आ सकेगी।
पहले भी मिल चुकी हैं इस तरह की धमकियां
गौरतलब है कि देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स को पहले भी इस तरह की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी एजेंसी जोखिम नहीं उठाना चाहती, इसीलिए हर बार अलर्ट के साथ कड़ी जांच की जाती है।
यात्रियों में दहशत, लेकिन हालात सामान्य
धमकी के बाद कुछ समय के लिए यात्रियों में डर का माहौल रहा। लेकिन प्रशासन की तत्परता से किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रित रही। फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया गया।