उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बायोपिक “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का टीजर हाल ही में लॉन्च हुआ और इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया। खासतौर पर जिस अभिनेता ने योगी का किरदार निभाया है – अनंत विजय जोशी, वह अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियों में हैं।
कौन हैं अनंत विजय जोशी?
अनंत विजय जोशी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म वो पांच दिन से की थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली ऑल्ट बालाजी की बोल्ड वेब सीरीज गंदी बात से। इसके बाद वे वर्जिन भास्कर, कटहल (जिसमें सान्या मल्होत्रा थीं), ये काली काली आंखें, मामला लीगल है और 12वीं फेल जैसी फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रहे। ‘12वीं फेल’ में विक्रांत मैसी के साथ काम कर चुके जोशी अब ‘अजेय’ में लीड रोल निभा रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ के किरदार में क्यों खास हैं अनंत जोशी
फिल्म में अनंत विजय जोशी योगी के किरदार में पूरी तरह ढलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीजर देखकर दर्शकों ने उनके लुक्स, हाव-भाव और संवाद अदायगी की जमकर तारीफ की है। जोशी की यह भूमिका उन्हें बॉलीवुड में एक नई ऊंचाई पर ले जा सकती है।
फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट
फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है, जो वेब सीरीज महारानी 2 के लिए भी जाने जाते हैं। फिल्म 1 अगस्त 2025 को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में परेश रावल, निरहुआ, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह, सरवर आहूजा और अजय मेंगी जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।