भारत-नेपाल सीमा को 17 जुलाई से दो दिन के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसकी वजह है प्रधानमंत्री Narendra Modi का बिहार दौरा। 18 जुलाई को PM Modi Motihari के Gandhi Maidan में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे शहर में भव्य रोड शो भी करेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। सभी निजी और व्यावसायिक वाहनों के सीमा पार करने पर रोक है। सामान्य नागरिकों की आवाजाही भी बेहद सीमित कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक केवल जरूरी परिस्थितियों में पहचान पत्र दिखाकर सीमा पार की अनुमति मिलेगी।
SPG और Bihar Police ने संभाला मोर्चा, हर कोने में सुरक्षा एजेंसियों की नजर
PM Modi के दौरे को लेकर SPG, Anti-Terrorism Squad (ATS) और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी सीमा पर तैनात हैं। Bihar Police के टॉप अधिकारी पहले से ही Motihari पहुंच गए हैं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। 17 जुलाई को अंतिम सुरक्षा मॉक ड्रिल किया जाएगा।
बुधवार को सेना का हेलीकॉप्टर Gandhi Maidan और आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर चुका है। सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं। हेलीपैड और सभा स्थल पर भी जवानों की तैनाती कर दी गई है।
कोडरमा स्कूल हादसा: पढ़ाई के बीच गिरी छत, बच्चों की चीखों से कांपा इलाका! जानिए पूरा मामला
रेलवे प्रोजेक्ट्स का मिलेगा तोहफा, प्रशासन और BJP दिन-रात तैयारी में जुटे
East Central Railway के जनरल मैनेजर Chhatrasal Singh ने बुधवार को Bapudham Railway Station और फिर सीधे Gandhi Maidan का निरीक्षण किया। उम्मीद है कि PM Modi बिहार के लिए कई नए रेलवे प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे। जिला प्रशासन और BJP कार्यकर्ता दिन-रात तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
PM Modi Bihar Visit: क्यों 18 जुलाई को मोतिहारी में बंद रहेंगे स्कूल? प्रशासन का बड़ा फैसला