बगावत की आहट या गठबंधन की दरार? महेश्वर हजारी ने चिराग पासवान को घेरा, पूछा- खुलकर बताओ साथ हो या नहीं!

महेश्वर हजारी ने चिराग पासवान पर जमकर साधा निशाना, खेमका हत्याकांड पर दिए बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, NDA से नाता साफ करने की दी सलाह

Bihar Politics Maheshwar Hazari Attacks Chirag Paswan On Khemka Case
Bihar Politics Maheshwar Hazari Attacks Chirag Paswan On Khemka Case (Source: BBN24/Google/Social Media)

खगड़िया से एक बड़ा सियासी बयान सामने आया है जहां बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने केंद्रीय मंत्री व LJP (Ram Vilas) प्रमुख Chirag Paswan पर कड़ा हमला बोला है। हजारी ने खेमका हत्याकांड पर चिराग की पार्टी के सांसद के बयान को गलत ठहराते हुए गठबंधन धर्म निभाने की दो-टूक सलाह दी है।

खेमका हत्याकांड पर नाराज महेश्वर हजारी बोले- संयम बरतें चिराग पासवान

खगड़िया परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महेश्वर हजारी ने कहा कि Gopal Khemka Murder Case को लेकर राजेश वर्मा (LJP सांसद) द्वारा बिहार की कानून व्यवस्था पर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चिराग पर निशाना साधते हुए कहा कि, “नीचे कुछ बोलते हैं, मंच पर कुछ और… ये गठबंधन धर्म नहीं है। फैसला करिए, NDA में रहना है या नहीं।”

“नीतीश जैसा मुख्यमंत्री कोई नहीं” – बोले हजारी

प्रेस वार्ता के दौरान हजारी ने CM Nitish Kumar की तारीफ करते हुए कहा कि, “नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री पहले हुआ है और ना भविष्य में होगा।”

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति पूरी तरह सामान्य है और विपक्ष इसे बेवजह तूल दे रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि JDU को तीसरे नंबर पर लाया गया, फिर भी नीतीश ही मुख्यमंत्री बने थे।

पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी, जून से बढ़ी हुई राशि

मंत्री हजारी ने सरकार द्वारा पेंशन में की गई बढ़ोतरी की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब से पेंशनधारियों को जून महीने की पेंशन बढ़ी हुई राशि के साथ दी जा रही है, जिसे “पेंशन उत्सव” के रूप में मनाया गया है।

गठबंधन की दरार या रणनीति का हिस्सा?

राजनीतिक गलियारों में यह बयानबाजी नई बहस को जन्म दे रही है। क्या NDA में दरार पनप रही है या यह सिर्फ चिराग पासवान की रणनीति का हिस्सा है? आने वाले चुनावों के मद्देनज़र यह बयान बिहार की सियासत में बड़ा मोड़ ला सकता है।

Share This Article
Exit mobile version