NDA में दलित नेताओं की जंग! जीतन राम मांझी का चिराग पासवान पर वार- “समझदारी की कमी है”

बिहार चुनाव से पहले एनडीए के भीतर दलित नेतृत्व को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं, Jitan Ram Manjhi ने Chirag Paswan की राजनीतिक समझ पर उठाए सवाल

Nda Dalit Leaders Fight Jitan Ram Manjhi Slams Chirag Paswan
Nda Dalit Leaders Fight Jitan Ram Manjhi Slams Chirag Paswan (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए गठबंधन में दलित नेताओं के बीच घमासान तेज हो गया है। Lok Janshakti Party (Ram Vilas) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan ने हाल ही में Nalanda की एक रैली में खुद को दलितों का सबसे बड़ा हितैषी बताया, जिस पर अब एनडीए में शामिल Hindustani Awam Morcha के अध्यक्ष Jitan Ram Manjhi ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

जब पटना में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi से Chirag Paswan के दावे पर सवाल किया, तो मांझी ने दो टूक कहा, “चिराग पासवान में समझदारी की कमी है।”

“सिर्फ एक समाज की बात करना सही नहीं”

Manjhi ने कहा- राजनीति सब समाज की सेवा के लिए होनी चाहिए

Jitan Ram Manjhi ने आगे कहा कि जो व्यक्ति राजनीति में आता है, उसका काम सिर्फ किसी एक वर्ग नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा, “कोई अगर कहकर कुछ करता है तो मैं समझता हूं कि उसमें कहीं ना कहीं समझदारी की कमी है। राजनीति में अनुभव बहुत जरूरी होता है। सिर्फ एक समाज की बात करना एकांगी सोच है।”

मांझी ने यह भी कहा कि राजनीति में सेवा का भाव होना चाहिए, खासकर गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों के लिए। उन्होंने Chirag Paswan की उस सोच को गलत बताया जिसमें वे खुद को सिर्फ दलित समाज का नेता बताकर सीमित कर रहे हैं।

चुनाव को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

“बिहार में सभी चुनाव लड़ रहे हैं, इसमें दिक्कत क्या है?” – Manjhi

जब Jitan Ram Manjhi से पूछा गया कि क्या Chirag Paswan बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्होंने सहज भाव से जवाब दिया, “बिहार में तो सभी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। नवंबर में चुनाव होंगे, सब लड़ेंगे। इसमें कोई दिक्कत नहीं है।”

चिराग पासवान पहले भी रहे हैं चर्चा में

हाल ही में Chirag Paswan ने दावा किया था कि उन्हें बिहार आने से रोका जा रहा है और उन्होंने 2020 के चुनाव की याद दिलाई। साथ ही उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी, जहां Chirag के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। इस दौरान उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा।

Share This Article
Exit mobile version