मोतिहारी: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (B.R.A. Bihar University) के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में हैं। कारण है उनका मोतिहारी के एक महिला कॉलेज में Baba Ramdev को लेकर दिया गया एक विवादास्पद बयान। नई शिक्षा नीति (New Education Policy) पर आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योग गुरु पर ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कर दी जिससे मंच पर सन्नाटा छा गया।
कुलपति बोले: अब मैं Baba Ramdev को सम्मान नहीं देता
कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति पर संवाद था, लेकिन कुलपति अपने भाषण में विषय से भटकते हुए बाबा रामदेव और उनके व्यवसायिक मॉडल पर बोलने लगे। उन्होंने पहले Baba Ramdev की योग को घर-घर पहुंचाने की सराहना की, लेकिन तुरंत बाद कहा कि अब वह उन्हें सम्मान नहीं देते क्योंकि, उनके मुताबिक, रामदेव अब केवल “व्यवसायिक ब्रांड” बन चुके हैं।
“10 हजार साहीवाल गाय” वाले बयान पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
कुलपति ने बाबा रामदेव के उस बयान का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वे “10 हजार साहीवाल नस्ल की गायों के साथ डेयरी फार्म खोलेंगे”। इसी पर टिप्पणी करते हुए कुलपति ने कुछ ऐसा कह दिया जो श्रोताओं को असहज कर गया। उनकी अमर्यादित भाषा और असंवेदनशील लहजा अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रूप में छाया हुआ है।
शिक्षा जगत में आक्रोश, कार्रवाई की मांग तेज
कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं, शिक्षक और अतिथि, सभी उनके बयान से चौंक गए। एक उच्च पद पर बैठा व्यक्ति सार्वजनिक मंच से इस तरह की भाषा का प्रयोग करे, यह चर्चा और आलोचना का विषय बन चुका है।
अब शिक्षा जगत में इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है, और डॉ. राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बहस जारी
कुलपति के इस बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर यूजर्स इस पर नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यही नई शिक्षा नीति की मर्यादा है?