युवाओं-महिलाओं पर फोकस, ‘माई बहिन योजना’ और ₹1500 पेंशन जैसे वादों से भरा मैनिफेस्टो
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटे महागठबंधन (INDIA Alliance) ने आखिरकार अपना चुनावी मैनिफेस्टो तैयार कर लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस (Congress) और वामपंथी दलों की उप समिति ने गुरुवार को साझा संकल्प पत्र को अंतिम रूप दे दिया।
अब यह दस्तावेज तेजस्वी यादव की अध्यक्षता वाली कोऑर्डिनेशन कमिटी को भेजा जाएगा, जहां से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इसे औपचारिक रूप से जनता के सामने पेश किया जाएगा।
युवाओं और महिलाओं पर महागठबंधन का खास फोकस
महागठबंधन के इस मैनिफेस्टो में सबसे ज्यादा ध्यान बिहार के युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित है। इसमें वादा किया गया है कि महिलाओं के लिए ‘माई बहिन योजना’ के तहत हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
वहीं, बुजुर्गों और गरीब वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹1500 प्रति माह करने की घोषणा भी इस साझा दस्तावेज में शामिल की गई है।
आशा-आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए नई उम्मीद
मैनिफेस्टो में आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को बेहतर भविष्य देने के लिए भी कई वादे किए गए हैं। उनके मानदेय में वृद्धि से लेकर सुरक्षा योजनाओं तक का जिक्र किया गया है, जिससे इस वर्ग को बड़ा राहत मिलने की उम्मीद है।
लेफ्ट ऑफिस में हुई निर्णायक बैठक
गुरुवार को पटना के कदमकुआं स्थित सीपीआई-एमएल (CPI-ML) कार्यालय में महागठबंधन की उप समिति की तीसरी और अंतिम बैठक हुई। इसमें राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, माले और वीआईपी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में सभी प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के बाद निर्णय लिया गया कि इसे 12 जुलाई को कोऑर्डिनेशन कमिटी को सौंपा जाएगा।
AIMIM और लोजपा (रामविलास) की एंट्री पर सस्पेंस
जहां एक ओर मैनिफेस्टो को अंतिम रूप दिया गया है, वहीं दूसरी ओर गठबंधन में नई पार्टियों की एंट्री को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के गठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि RJD ने AIMIM को लेकर अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अगले कदम का इंतजार
अब सभी की नजरें महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक पर टिकी हैं, जहां इस मैनिफेस्टो पर मुहर लगाई जाएगी। माना जा रहा है कि मैनिफेस्टो में और भी घोषणाएं जुड़ सकती हैं, जिससे विपक्षी खेमे की रणनीति और आक्रामक हो सकती है।