दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार देर रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार Audi Car ने फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल डाला। आरोप है कि कार चालक शराब के नशे में चूर था।
घटना रात करीब 1:45 बजे की है, जब शिवा कैंप के सामने फुटपाथ पर लोग गहरी नींद में थे। तभी Utsav Shekhar नामक ड्राइवर अपनी बेकाबू ऑडी से सीधे उन पर चढ़ गया। हादसे में चीख-पुकार मच गई, लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर उनके साथ क्या हुआ।
8 साल की बच्ची भी चपेट में, सभी घायल
घायलों की पहचान 40 वर्षीय लाधी, उनकी 8 साल की मासूम बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), 45 वर्षीय राम चंदर और उनकी 35 वर्षीय पत्नी नारायणी के रूप में हुई है। ये सभी मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी कर गुजारा करते थे।
शराबी ड्राइवर को पकड़कर पीटा, मौके से भाग नहीं सका
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। नशे में धुत ड्राइवर Utsav Shekhar को लोगों ने मौके पर ही धर दबोचा। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के द्वारका का रहने वाला है। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।
पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, नशे में ड्राइविंग और जानलेवा चोट पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस की तत्परता से बची जान, अस्पताल में भर्ती
घायलों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने समय रहते खबर दी, जिससे पीड़ितों की जान बचाई जा सकी। वहीं, आरोपी ड्राइवर से पूछताछ जारी है कि वह रात को कहां से शराब पीकर आ रहा था और इतनी तेज रफ्तार में क्यों था।
हादसा या लापरवाही? जांच में जुटी पुलिस
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं Utsav Shekhar के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। साथ ही उसके वाहन के मालिकाना हक और पिछले ट्रैफिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल हो रही है।
दिल्ली में इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर राजधानी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती कब होगी?