बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी माहौल गरमा गया है। पटना की सड़कों पर पोस्टरबाजी के जरिए राजद ने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। राजद नेता सनत कुशवाहा की ओर से लगाए गए पोस्टरों में सवाल पूछा गया है- ‘बिहार में का बा?’ इस पोस्टर में दो बड़ी घटनाओं का जिक्र है जो हाल के दिनों में सुर्खियों में रहीं।
गैंगस्टर चंदन मिश्रा की फिल्मी स्टाइल में हत्या
पोस्टर का पहला निशाना पटना के चर्चित Paras Hospital में हुई हत्या की घटना है। पोस्टर में लिखा है- ‘अपराधियों का राज बा, फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा।’ दरअसल, गुरुवार को अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात के बाद पटना में सनसनी फैल गई। बिहार पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे।
PM Kisan 20वीं किस्त का इंतजार खत्म? आज आ सकते हैं 2000 रुपये, नहीं किया ये काम तो अटक जाएगा पैसा!
ललन सिंह का मटन भोज बना विपक्ष का हथियार
पोस्टर का दूसरा हमला ललन सिंह के मटन भोज पर है। JDU नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का वो वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वे लखीसराय में मटन भात परोसते नजर आए। पोस्टर में लिखा गया- ‘सावन में सत्ता पक्ष का मटन भोज का बाहर बा।’ उस वक्त विपक्ष ने इस भोज को लेकर सत्ता पक्ष को घेरा था और जनता के मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया था।
एनडीए पर राजद का हमला, जंगलराज के तंज
राजद ने पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार और NDA Government पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और सत्ता पक्ष मटन भोज में व्यस्त है। जहां एनडीए बार-बार जंगलराज का हवाला देकर राजद को घेरती रही है, वहीं अब राजद ने इन ताजा घटनाओं के बहाने पलटवार किया है।