Bihar Job Scam: बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहों का जाल लगातार फैलता जा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सकलडीहा का है, जहां पुलिस ने एक शातिर ठग अभिषेक सिंह उर्फ छोटू उर्फ संतोष सिंह को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी बिहार के सारण जिले के जलालपुर का निवासी है और खुद को बड़े संपर्कों वाला बताकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था।
देवरापुर गांव के मनीष यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभिषेक सिंह ने उनसे और उनके तीन साथियों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये वसूले। इसमें 29 लाख रुपये ऑनलाइन और 21 लाख रुपये नकद लिए गए। इसके बदले में आरोपी ने फर्जी जॉइनिंग लेटर और नकली सर्विस बुक थमा दी।
Bihar में कीचड़ से निकला विरोध! सड़क नहीं बनी तो चुनाव में बदल जाएगा ‘धान आंदोलन’ का रंग
जब पीड़ित जॉइनिंग के लिए सरकारी दफ्तर पहुंचे तो वहां दस्तावेजों के फर्जी होने का खुलासा हुआ। इसके बाद सकलडीहा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ रघुराज के निर्देश पर जांच शुरू की। डेढ़ावल चौकी प्रभारी जनक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नहर पुलिया के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120B के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
PM Modi का ‘Job Bonus’ धमाका! पहली प्राइवेट नौकरी पर सीधे मिलेंगे ₹15,000, जानिए शर्तें और फायदे