राजधानी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ख्याला इलाके के बी ब्लॉक में दो गहरे दोस्तों Sandeep और Arif के बीच किसी बात को लेकर ऐसी कहासुनी हुई कि नौबत खूनी संघर्ष तक पहुंच गई। चाकूबाजी में दोनों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ वार किए और आखिरकार दोनों की अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच ख्याला थाने को सूचना मिली कि इलाके के बी ब्लॉक में दो लोगों को चाकू लगने के बाद गंभीर हालत में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) लाया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी जब अस्पताल पहुंचे तो दोनों की मौत हो चुकी थी।
क्यों हुआ खूनी झगड़ा? पुलिस भी ढूंढ रही है जवाब
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों मृतक दोस्त ख्याला बी ब्लॉक में रहते थे और काफी अच्छे मित्र माने जाते थे। रविवार रात वे पार्क में बैठे थे, तभी किसी बात पर बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने जेब से चाकू निकाल लिए। दोनों ने एक-दूसरे पर कई वार कर दिए। खून से लथपथ दोनों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
एक ही गली में रहते थे दोनों, परिवार में पसरा मातम
जानकारी के अनुसार Sandeep प्रॉपर्टी का कारोबार करता था और पहले जिम ट्रेनर भी रह चुका था। वहीं Arif भी उसी गली में परिवार समेत रहता था। दोनों शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हैं। उनकी गहरी दोस्ती पूरे इलाके में जानी जाती थी। ऐसे में दोनों की इस तरह मौत ने इलाके में शोक और हैरानी दोनों का माहौल बना दिया है।
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की तहकीकात जारी है। पुलिस आस-पास के लोगों से भी झगड़े की वजह जानने की कोशिश कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।