बिहार के बेतिया जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पुरैना गांव में बुधवार सुबह एक घर में अचानक दरवाजे में करंट दौड़ने लगा। इसी करंट की चपेट में पहले लालपरी देवी आईं और जब उन्हें छटपटाता देख उनके पति कमलेश ठाकुर बचाने दौड़े तो वो भी करंट का शिकार हो गए। दर्दनाक यह कि कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी बुरी तरह झुलस गईं।
इलाज के दौरान पत्नी की हालत स्थिर, गांव में मातम
हादसे के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण दोनों को लेकर योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर स्वीटी रानी ने बताया कि कमलेश ठाकुर की मौत हो चुकी थी। जबकि उनकी पत्नी का इलाज जारी है और फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है।
कटिहार बाल सुधार गृह में हुई हैरान करने वाली साजिश! ग्रिल काटकर भागे 6 नाबालिग, आधी रात मचा हड़कंप
घर के पास झूलते बिजली तार बने हादसे की वजह!
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के पास से गुजर रहे बिजली के तार लंबे समय से लटके हुए थे। बारिश और नमी के कारण इन तारों में करंट दौड़ रहा था, जिससे दरवाजे में करंट प्रवाहित हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं गांव में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है।