भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर पेश किया है। बीडीएल की ओर से ट्रेनी ऑफिसर, ट्रेनी इंजीनियर, ट्रेनी असिस्टेंट सहित कुल 212 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। खास बात यह है कि आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है और इसकी अंतिम तारीख 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी बीडीएल की आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
- ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स): 50 पद
- ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल): 30 पद
- ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 10 पद
- ट्रेनी इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस): 10 पद
- ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस): 5 पद
- ट्रेनी ऑफिसर (ह्यूमन रिसोर्स): 4 पद
- ट्रेनी ऑफिसर (बिजनेस डेवलपमेंट): 3 पद
- ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स): 40 पद
- ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट (मैकेनिकल): 30 पद
- ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल): 10 पद
- ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट (कंप्यूटर साइंस): 10 पद
- ट्रेनी असिस्टेंट (फाइनेंस): 5 पद
- ट्रेनी असिस्टेंट (ह्यूमन रिसोर्स): 5 पद
शैक्षणिक योग्यता क्या है?
ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में BE/B.Tech डिग्री होनी चाहिए। वहीं, ट्रेनी ऑफिसर पदों की योग्यता अलग-अलग निर्धारित है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
Bihar TRE 4 परीक्षा पर आई बड़ी खबर! नीतीश कुमार ने जारी किया आदेश, इस बार बदलेगा खेल
क्या है आयु सीमा?
इस भर्ती में अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है, जिसकी गणना 10 अगस्त 2025 को आधार मानकर होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत छूट मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस कितनी है?
- जनरल, EWS, OBC (NCL) कैटेगरी: ₹300
- SC, ST, PwBD, एक्स-सर्विसमैन: कोई शुल्क नहीं
जरूरी लिंक:
BDL Recruitment 2025 Notification: bdl-india.in