Vande Bharat Train के कोच अब झारखंड के Jamshedpur में तैयार होंगे। चाकुलिया प्रखंड में करीब 4000 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाई जाएगी। यह खुलासा बुधवार को बहरागोड़ा के विधायक Sameer Kumar Mohanty और कोच निर्माता कंपनी MS Voltas Rail Private Limited के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं सलाहकार Vishnu Garg की बैठक के बाद हुआ।
कंपनी ने जानकारी दी कि करीब 300 एकड़ भूमि पर पहली यूनिट बनेगी, जिसे बाद में अतिरिक्त 400 एकड़ में विस्तारित किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इस प्रोजेक्ट से स्थानीय स्तर पर 4000 से ज्यादा युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा।
बिजली बिल में जबरदस्त छूट! बिहार में 125 यूनिट फ्री, नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले चला मास्टरस्ट्रोक
Eastern India में पहली Vande Bharat Coach Manufacturing Unit
यह प्रोजेक्ट Eastern India का पहला ऐसा निर्माण केंद्र होगा जहां देश की प्रतिष्ठित योजना Vande Bharat Express के कोच तैयार किए जाएंगे। इस बड़ी योजना का एमओयू अगले महीने Jharkhand Government और कंपनी के बीच साइन होगा।
Sameer Mohanty ने कहा,
“यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री Hemant Soren के नेतृत्व में ‘अबुआ सरकार’ की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। यह पूर्वी सिंहभूम और बहरागोड़ा विधानसभा के लिए ऐतिहासिक कदम साबित होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री के शुरू होते ही झारखंड में औद्योगिक विकास और बेरोजगारी को कम करने में बड़ी सफलता मिलेगी।
फैक्ट्री से क्या बदलेगा?
- 4000 करोड़ का निवेश: भारी भरकम निवेश से झारखंड की अर्थव्यवस्था को बूस्ट
- 700 एकड़ में फैला प्रोजेक्ट: पहले 300, फिर 400 एकड़ में फैलेगा कारखाना
- 4000 से ज्यादा नौकरियां: स्थानीय युवाओं को मिलेगा स्थाई रोजगार
यह प्रोजेक्ट Vande Bharat की गति से झारखंड के विकास को नई दिशा देगा।