इराक के वासित प्रांत के अल-कुत (Al-Kut) शहर में बुधवार देर रात एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इस हादसे ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है। अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 59 शवों की पहचान कर ली गई है, जबकि एक शव बुरी तरह से जल जाने के कारण अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और चीख-पुकार मच गई।
मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका, रेस्क्यू अभी जारी
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि खोज और बचाव अभियान अब भी जारी है। घटना के समय मॉल में भारी भीड़ थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत से घना धुआं उठ रहा है और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखाई दे रहे हैं।
दमकल ने घंटों बाद पाया आग पर काबू
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि दमकलकर्मियों को काबू पाने में कई घंटे लग गए। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। वासित के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही (Mohammed Al-Miyahi) ने कहा कि मॉल के मालिक और इमारत प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही मॉल की सुरक्षा व्यवस्थाओं और अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
इराक की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने इराक में सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आग लगने के बावजूद मॉल में कोई प्रभावी अग्निशमन व्यवस्था नहीं दिखी। प्रशासन ने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।