बिहार के गया जिले में गुरुवार रात खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। इमामगंज के कोठी थाना क्षेत्र के तेलवारी गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश साव की सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक ओझा गुणी का काम करते थे।
बताया गया कि हत्यारे आधी रात को घर में घुसे और धारदार हथियार से जगदीश साव का गला काट दिया। हैरानी की बात ये है कि घटना की सूचना देने के बावजूद रातभर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
परिजनों ने हत्या का आरोप अपने ही गोतिया (रिश्तेदारों) पर लगाया है। वहीं, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। एफएसएल टीम से भी जांच कराने की मांग की जा रही है ताकि असली गुनहगार पकड़े जा सकें।
नक्सली अक्षय धराया: 9 साल से थी तलाश, STF ने मारा छापा
इसी बीच, नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले नौ साल से फरार कुख्यात नक्सली अक्षय को STF और मफ़स्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अरवल जिले के इमामगंज गांव से धर दबोचा।
अक्षय 2016 में किऊल रेल खंड के पैमार नदी पर पुल निर्माण कर रही निजी कंपनी से लेवी मांगने के मामले में नामजद था। लेवी नहीं मिलने पर अक्षय ने साथियों संग कंपनी कैंप पर हमला कर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। तब से ही वह फरार चल रहा था।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि अक्षय पर कई संगीन मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में लिप्त था। गुप्त सूचना के आधार पर STF ने उसे पकड़ा। फिलहाल पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि अक्षय की गिरफ्तारी से इलाके में नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार होगा।