भारतीय क्रिकेट की शान Smriti Mandhana आज 18 जुलाई को 29 साल की हो गईं। महाराष्ट्र से आई इस क्रिकेटर ने इंटरनेशनल डेब्यू 2013 में किया और तब से आज तक वो वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाक जमाए हुए हैं। क्रिकेट के मैदान पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन शॉट्स ने उन्हें ‘क्वीन ऑफ इंडियन क्रिकेट’ का खिताब दिलाया है।
महज 9 साल की उम्र में महाराष्ट्र की अंडर-15 टीम में सिलेक्शन से लेकर वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी महिला बैटर बनने तक का सफर मंधाना ने बेझिझक तय किया। उनके बड़े भाई से मिली प्रेरणा ने उन्हें क्रिकेट में कदम रखने का हौसला दिया।
6 छक्कों में ही तय हो गया फाइनल! ग्लोबल सुपर लीग में Hetmyer की 10 गेंदों की तबाही, VIDEO वायरल
BCCI और ICC से मिले कई बड़े अवॉर्ड्स
Smriti Mandhana को जून 2018 में BCCI ने बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया। फिर 2018 में ICC ने उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान दिया। 2021 में वह टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर बनीं और फिर 2022 में एक बार फिर ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब उनके नाम हुआ। हाल ही में 2025 में वह वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनीं।
स्मृति मंधाना के 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड जो उन्हें बनाते हैं क्वीन ऑफ इंडियन क्रिकेट
- तीनों फॉर्मेट में शतक: मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स (ODI, T20I, Test) में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बैटर हैं।
- वनडे में सबसे ज्यादा शतक: मंधाना के नाम महिला वनडे में सबसे ज्यादा 10 शतक हैं। इस लिस्ट में वह Meg Lanning, Suzie Bates, और Tammy Beaumont के बाद चौथे नंबर पर हैं।
- टी20 में सबसे ज्यादा रन: महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3982 रन Smriti Mandhana के नाम हैं। उन्होंने 153 मैचों में 29.93 की औसत से ये रन बनाए हैं।
- भारतीय महिला का सबसे बड़ा टी20 स्कोर: जून 2025 में Trent Bridge Nottingham में इंग्लैंड के खिलाफ मंधाना ने 112 रन बनाकर सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया।
- टी20I सीरीज में 200+ रन: मंधाना एकमात्र भारतीय बैटर हैं जिन्होंने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में उन्होंने 221 रन जड़े।
- वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक: पिछले साल उन्होंने 4 शतक लगाए, जिससे उन्होंने Belinda Clark, Amy Satterthwaite, Sophie Devine जैसी दिग्गजों को पीछे छोड़ा।
- टी20I में सबसे ज्यादा चौके: एक कैलेंडर ईयर में 100 से ज्यादा चौके लगाने वाली मंधाना पहली महिला बैटर हैं। उन्होंने 2023 में 23 मैचों में 104 चौके जड़े।
- टी20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर: मंधाना ने Suzie Bates को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
- एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन: 2025 में उन्होंने 23 मैचों में 42.38 की औसत से 763 रन बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर 77 रहा।
- सबसे तेज 4000 टी20I रन: मंधाना ने 112 पारियों में सबसे तेज 4000 टी20I रन बनाकर Mithali Raj का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्मृति मंधाना क्यों हैं इंडियन क्रिकेट की क्वीन?
इन तमाम रिकॉर्ड्स और अपनी लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर Smriti Mandhana आज दुनिया की टॉप महिला क्रिकेटर्स में गिनी जाती हैं। वो हर उस युवा के लिए प्रेरणा हैं जो खेल में अपना करियर बनाना चाहता है।