Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के लालगढ़ करनमया पंचायत में विकास की राहें कीचड़ में फंसी हुई हैं। सड़क नहीं बनने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को अपनी नाराजगी जताने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया। उन्होंने सड़क के बीच जमा कीचड़ में धान की रोपनी कर सरकार और प्रशासन को बड़ा संदेश दिया। इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के कई वार्ड आज भी पक्की सड़क से महरूम हैं। जो सड़कें कभी बनी थीं, वे बरसात में दलदल में तब्दील हो जाती हैं। हालात इतने खराब हैं कि बच्चों का स्कूल जाना, बीमारों को अस्पताल पहुंचाना और गर्भवती महिलाओं को ले जाना एक जंग जैसा बन चुका है।
स्थानीय निवासी रामप्रवेश यादव ने कहा कि “हर बार नेता आते हैं, सड़क का वादा करते हैं और चुनाव जीत कर गायब हो जाते हैं। अब सड़क नहीं, हक चाहिए। विकास चाहिए, वादे नहीं।” वहीं महिला प्रदर्शनकारी शोभा देवी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “हम हर दिन कीचड़ में जीते हैं, अब पानी सिर के ऊपर हो गया है। अब धान नहीं, सड़क चाहिए।”
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क निर्माण नहीं हुआ तो पंचायत और विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव में अब असंतोष बढ़ता जा रहा है और लोग बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं।
Bihar News: नवादा के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी! 5 लाख नहीं दिए तो बच्चों की जान जाएगी?