पश्चिम चंपारण के बेतिया में Bagad Kunwar School की लापरवाही से इंटर की 385 छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। Lauriya Block स्थित इस विद्यालय में छात्राओं का डमी रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाने पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। नाराज़ छात्राओं ने गुरुवार को स्कूल परिसर से लेकर National Highway 727 तक विरोध प्रदर्शन किया और करीब 45 मिनट तक हाईवे को जाम कर दिया।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद खुला जाम
जैसे ही प्रदर्शन की खबर प्रशासन तक पहुंची, बीडीओ संजीव कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी Manishkar और Lauriya Police Station के थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को समझाया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद छात्राओं ने जाम हटाया।
अधिकारियों ने मौके पर सभी छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी भी खंगाली। बीडीओ ने कहा कि जिसकी भी गलती पाई जाएगी, उस पर कड़ी सजा दी जाएगी।
भ्रष्टाचार में फंसे DSP Dhirendra Kumar! DIG की रिपोर्ट के बाद नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, सस्पेंड
छात्राओं ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
छात्राओं का कहना है कि सितंबर 2024 में इंटर का पंजीकरण शुल्क सरकार ने 550 रुपये तय किया था, लेकिन उनसे 900 से 950 रुपये तक वसूले गए। इसके बावजूद उनका डमी रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया।
प्रधानाध्यापक ने दी सफाई
स्कूल के प्रधानाध्यापक Devkant Singh ने बताया कि उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को स्कूल का पदभार संभाला है। उन्हें इस गड़बड़ी की जानकारी हाल ही में मिली। उन्होंने कहा कि बीडीओ और बीईओ द्वारा दोषियों पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखित सूचना दी जा रही है।
15 घंटे में दिल्ली! पटना से दौड़ेगी Amrit Bharat Express, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी
ABVP ने दी आंदोलन की चेतावनी
मौके पर पहुंचे Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) के सुजीत मिश्रा और सौरभ शुक्ला ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो एबीवीपी धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि छात्राओं का भविष्य किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने देंगे।