पटना: बिहार में मॉनसून ने आखिरकार जोर पकड़ लिया है, लेकिन इसके साथ ही तबाही भी बरस रही है। मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली और नालंदा जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। पटना, गयाजी, औरंगाबाद, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे तक दक्षिण बिहार के जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
Bihar Chief Secretary: तय हो गया नया मुख्य सचिव? इस IAS अधिकारी का नाम सबसे आगे…
गयाजी में मची तबाही, पुल बहा, युवक बहे
गयाजी जिले में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। शेरघाटी में पलकिया शेरपुर और फतेहपुर को जोड़ने वाला पुल बारिश के पानी में बह गया। मोरहर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इमामगंज के पकरी गुरिया गांव में बाढ़ का पानी खेतों और घरों में घुस गया है।
सबसे दर्दनाक घटना गुरुआ प्रखंड के राजन गांव में घटी, जहां नदी के तेज बहाव में 6 युवक बह गए। तीन युवक किसी तरह किनारे आ गए, बाकी को ग्रामीणों ने बचाया। सभी युवक बिहार पुलिस की तैयारी करने आए थे।
बोधगया में बतसपुर डैम पर पानी का दबाव इतना बढ़ा कि मोराटाल पईन टूट गया। इससे कई एकड़ में लगे धान की फसल बर्बाद हो गई।
पत्नी को बचाने के चक्कर में गई जान! दरवाजे में दौड़ा करंट, देखते ही देखते खत्म हो गई खुशहाल जिंदगी
कांवर यात्रा पर भी भारी बारिश का असर
बांका जिले के तारापुर में लगातार बारिश से कांवर यात्रा प्रभावित हो रही है। कच्चे कांवरिया पथ पर कीचड़ और फिसलन से कांवरियों को बाबा धाम Deoghar तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। बारिश से अस्थायी कैंपों में पानी भर गया है और चिकित्सा शिविरों के उपकरण खराब हो चुके हैं।
अमरपुर प्रखंड के गोपालपुर और भीखनपुर गांवों के बीच बना सिंचाई बांध भी टूट गया, जिससे आसपास के खेतों में बाढ़ का पानी भर गया और धान की रोपनी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
पटना समेत कई जिलों में अलर्ट, लोगों से घरों में रहने की अपील
पटना, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, रोहतास, जहानाबाद, बांका, मुंगेर, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। वज्रपात और मेघगर्जन के चलते प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।
बेगूसराय, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, सारण और मुंगेर में भी भारी बारिश के आसार हैं। निचले इलाकों में पानी भरने लगा है जिससे आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।