पटना: बिहार के नामी कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इस हत्याकांड की पूरी साजिश बेऊर जेल के भीतर रची गई थी। पुलिस के मुताबिक, इस खौफनाक साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि कारोबारी अशोक साव था, जिसने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। अजय ने जेल के अंदर से ही अपने गैंग के शूटर और हथियार सप्लायर को हत्या की जिम्मेदारी सौंप दी।
शूटर तक पहुंचे 3.5 लाख, सीसीटीवी में कैद हुई हत्या
पटना पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, अजय वर्मा ने सुपारी की रकम में से 3.5 लाख रुपये शूटर उमेश यादव उर्फ विजय को दिए। 4 जुलाई 2025 की रात, गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित खेमका के अपार्टमेंट के बाहर उमेश ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। यह पूरी घटना इलाके के सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।
मोबाइल-सिम से मिला सुराग, शूटर गिरफ्तार, राजा का एनकाउंटर
हत्याकांड के बाद पुलिस ने जब बेऊर जेल में छापेमारी की, तो वहां से तीन मोबाइल, सिम कार्ड और कई संदिग्ध नंबरों की पर्चियां बरामद की गईं। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस ने शूटर उमेश यादव को मालसलामी इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उमेश ने खुलासा किया कि हथियार सप्लाई करने वाला उसका पुराना दोस्त विकास उर्फ राजा था, जो कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।
पुलिस ने राजा के ठिकाने पर सोमवार रात छापेमारी की, जहां मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई। इसके बाद उमेश की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुई पिस्तौल, एक स्कूटी और 3 लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं।
अशोक साव की गिरफ़्तारी, हत्या के पीछे ज़मीन विवाद की आशंका
पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे जमीन विवाद या व्यावसायिक रंजिश हो सकती है। मास्टरमाइंड अशोक साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
आज DGP करेंगे बड़ा खुलासा
बिहार के DGP विनय कुमार आज शाम 5 बजे सरदार पटेल भवन, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे हत्याकांड की परतें खोलने वाले हैं। उनके साथ IG जितेंद्र राणा, SSP कार्तिकेय शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड का खुलासा बिहार की कानून व्यवस्था और राजनीतिक गलियारों में बड़ा भूचाल ला सकता है।
गोपाल खेमका मर्डर केस ने यह साफ कर दिया है कि जेलें अब अपराध की सुरक्षित प्रयोगशाला बन चुकी हैं, जहां से हत्या जैसे संगीन अपराध भी संचालित किए जा रहे हैं।