मंगलवार सुबह का समय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के लिए बेहद भारी रहा, जब उनके पिता दाऊलाल वैष्णव ने जोधपुर के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। लंबे समय से सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे दाऊलाल वैष्णव की तबीयत पिछले कुछ दिनों से नाजुक बनी हुई थी और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। सुबह 11:52 बजे AIIMS जोधपुर द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में उनके निधन की पुष्टि की गई।
पाली से जोधपुर तक का सफर, समाजसेवा से लेकर वकालत तक निभाई अहम भूमिका
दाऊलाल वैष्णव मूल रूप से पाली जिले के जीवंत कला गांव के निवासी थे लेकिन लंबे समय से जोधपुर के रातानाडा इलाके की महावीर कॉलोनी में रह रहे थे। वे अपने गांव के सरपंच भी रह चुके थे और सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी प्रशंसनीय रही है। उन्होंने जोधपुर में बतौर वकील और कर सलाहकार भी कई वर्षों तक सेवा दी।
भावुक हुए अश्विनी वैष्णव, जोधपुर में हुआ अंतिम संस्कार
आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जैसे ही जोधपुर पहुंचे, वे सीधे AIIMS अस्पताल गए जहां उन्होंने अपने पिता को अंतिम श्रद्धांजलि दी। बताया जा रहा है कि वे काफी देर तक मौन धारण किए रहे। इसके बाद परिवार ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कीं और जोधपुर में ही पिता का अंतिम संस्कार संपन्न किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा—
“माननीय केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी दाऊलाल वैष्णव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को संबल प्रदान करें।”
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के पिताजी श्री दाऊ लाल वैष्णव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
ॐ शांति!…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 8, 2025
यह खबर जैसे ही सामने आई, पूरे राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। कई प्रमुख नेताओं ने मंत्री के पिता के निधन पर दुख व्यक्त किया है।