दरभंगा, बिहार: मोहर्रम (Muharram) के मौके पर झरनी खेलने को लेकर दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड में बड़ा बवाल हो गया। ताजिया मिलान के दौरान जलवारा और खिरमा गांव के एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर झड़प हो गई। देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया और मारपीट के साथ-साथ पत्थरबाज़ी शुरू हो गई। भगदड़ में खिरमा निवासी राज कुमार राम (62) भी गिरकर घायल हो गए। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
DM और SSP ने संभाली कमान, पुलिस कैंप कर रही है
घटना की सूचना मिलते ही DM कौशल कुमार और SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने स्थिति का जायज़ा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर तनाव को शांत कराया। पुलिस को सख़्ती से निर्देश दिया गया कि घटना से जुड़े वीडियो और CCTV फुटेज के ज़रिए दोषियों की पहचान की जाए। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है।
गठुली गांव में भी हिंसा, महिलाएं तक नहीं रहीं सुरक्षित
केवटी के गठुली गांव में भी ताजिया मिलान से लौट रहे लोगों पर हमला हुआ। सात लोग – रवि चौपाल, रमण कुमार, निखिल कुमार, शहनाज खातून (45), शाहनवाज (21), शहादत (16) और समीर (16) घायल हो गए। उनका इलाज स्थानीय CHC में चल रहा है। मौके पर पहुंचे विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा और DCLR संजीत कुमार ने पीड़ितों से मुलाक़ात की। पुलिस के अनुसार, अब हालात नियंत्रण में हैं।
अकबरपुर बेंक गांव में दूसरे दिन भी बवाल, रोड़ेबाजी से दहशत
बिरौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेंक गांव में शनिवार को शुरू हुआ विवाद रविवार को भी जारी रहा। शाम करीब 7:30 बजे ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प के बाद एक बार फिर जमकर पथराव हुआ। घायल युवक को किसी तरह बचाकर घर भेजा गया लेकिन उनके समर्थकों ने बिचला मस्जिद के पास पहुंचकर विरोधी गुट पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक ईंट-पत्थर चलते रहे जिसमें कई महिलाएं भी घायल हुईं।
SDPO प्रभाकर तिवारी और SDO शशांक राज ने फोर्स के साथ गांव पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया है।