पटना की राजनीति में उस वक्त बड़ा भूचाल आ गया जब Patna Mayor Seeta Sahu के घर पर आधी रात पुलिस ने अचानक रेड कर दी। पुलिस की टीम रात करीब 1:30 बजे कई थानों के बल के साथ मेयर आवास पहुंची और चारों तरफ से घर को घेरकर तलाशी शुरू कर दी। इलाके में जैसे ही इस रेड की खबर फैली, लोग भी बड़ी संख्या में वहां जुटने लगे।
बताया जा रहा है कि पुलिस की यह कार्रवाई Patna Municipal Corporation की हाल ही में हुई बैठक के दौरान हुई मारपीट की घटना से जुड़ी है। आरोप है कि मेयर के बेटे Shishir Kumar ने एक पार्षद के साथ जमकर हाथापाई और गाली-गलौज की। इसी आरोप के आधार पर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेयर आवास पर छापा मारा।
समर्थकों का हंगामा, पुलिस पर कार्रवाई रोकने का दबाव
जैसे ही पुलिस मेयर के घर रेड डालने पहुंची, इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों और मेयर समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ता देख प्रशासन को मौके पर अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी।
मेयर परिवार की चुप्पी, राजनीति में गर्माया माहौल
इस पूरी घटना को लेकर अब तक Seeta Sahu या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
लेकिन अब यह मामला सिर्फ पुलिस कार्रवाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका राजनीतिक असर भी दिखने लगा है। विपक्षी दल इस कार्रवाई को लेकर सत्ताधारी दल पर सवाल उठाने लगे हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला किस दिशा में जाता है।