पटना के मेयर सीता साहू के बेटे Shishir Kumar की गुंडागर्दी की परतें एक-एक कर खुलती जा रही हैं। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो पहले से तैयारी पूरी थी। Shishir Kumar ने पैसे देकर भीड़ जुटा रखी थी। जैसे ही पुलिस पहुंची, भीड़ ने हंगामा कर दिया और इसी अफरा-तफरी में शिशिर फरार हो गया। अब उसके नेपाल भागने की आशंका है।
वीडियो फुटेज से पहचाने जाएंगे समर्थक
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची तो अचानक करीब 100 लोग वहां इकठ्ठा हो गए। भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगी। इसी बीच Shishir Kumar चुपके से वहां से निकल भागा। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। भीड़ में शामिल हर शख्स की पहचान कर उन पर केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा यह भी जांच हो रही है कि शिशिर ने भीड़ जुटाने के लिए कितनी रकम खर्च की थी।
नेपाल में छिपने की आशंका, पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
पटना पुलिस की टीम Shishir Kumar की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को शक है कि वह नेपाल भाग गया है। उसकी हर संभावित जगहों पर तलाश की जा रही है। पुलिस की स्पेशल टीम भी सक्रिय है।
बॉडीगार्ड्स के हथियारों का लाइसेंस होगा रद्द
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि शिशिर और उसके प्राइवेट बॉडीगार्ड्स के हथियारों का सत्यापन हो रहा है। जल्द ही उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। शिशिर ने न सिर्फ Patna Nagar Nigam की बैठक में बल्कि दफ्तर में भी हथियारों का प्रदर्शन किया और अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकाया।
नगर निगम बैठक में की थी गुंडागर्दी, वायरल हुआ था Video
कुछ दिन पहले पटना नगर निगम की बैठक में Shishir Kumar ने जमकर हंगामा किया था। पार्षद विनय कुमार पप्पू, आशीष कुमार सिन्हा और इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी से उसकी तीखी बहस और हाथापाई की नौबत आ गई थी। शिशिर का पार्षदों को गालियां देते और हाथापाई करते वीडियो वायरल हो गया था।
नगर आयुक्त ने लगाई थी एंट्री पर रोक
नगर आयुक्त ने राज्य सरकार और जिलाधिकारी को इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद Shishir Kumar की निगम के कार्यालय, बैठक और कार्यक्रमों में एंट्री पर रोक लगा दी गई। अब पुलिस भी लगातार एक्शन में है और शिशिर के हर मददगार पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।