पटना मेट्रो (Patna Metro) अब सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि बिहार की राजधानी में एक नया युग शुरू करने जा रही है। PMRC (Patna Metro Rail Corporation) ने मेट्रो की पहली झलक जारी करते हुए 15 अगस्त को इसकी शुरुआत की घोषणा की है। पुणे से मेट्रो का पहला रैक पटना के लिए रवाना हो चुका है जो अगले 10 दिनों में पहुंच जाएगा।
पुणे से पटना के लिए रवाना हुआ पहला रैक
पटना मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत बैरिया स्थित ISBT से मलाही पकड़ी तक की दूरी तय कर होगी। इसके लिए तीन बोगियों वाला ट्रेन सेट पुणे से ट्रक के ज़रिए पटना भेजा गया है। डिपो में पहुंचते ही तकनीकी टीम इसका असेम्बलिंग शुरू करेगी। यह प्रक्रिया 10 दिनों में पूरी होने की उम्मीद है।
पीएमआरसी ने किया ट्वीट, मेट्रो को बताया गौरव का प्रतीक
PMRC ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पटना, क्या आप तैयार हैं? मेट्रो सिर्फ एक ट्रेन नहीं, यह उम्मीदों, प्रगति और गौरव का प्रतीक है। अब और इंतज़ार नहीं, पटना मेट्रो बस कुछ ही दिन दूर है।” सोशल मीडिया पर पहली तस्वीरें भी साझा की गई हैं, जिसने पटनावासियों में उत्साह भर दिया है।
अगस्त में ट्रायल, 15 अगस्त से आम जनता के लिए सेवा शुरू
मेट्रो प्रबंधन के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में ट्रायल रन की अनुमति मिलने की संभावना है। यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार रहा तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेट्रो का शुभारंभ कर दिया जाएगा। स्थायी स्टाफ की नियुक्ति होने तक संचालन की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) संभालेगा।
जानिए रूट और स्टेशन की डिटेल
पहले फेज में पटना मेट्रो का संचालन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल, और आईएसबीटी स्टेशनों के बीच होगा। हालांकि, खेमनीचक स्टेशन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए शुरूआती चरण में इसे बाइपास किया जा सकता है।
कितना होगा किराया?
पटना मेट्रो के किराये को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है:
- 0 से 3 किमी तक: ₹15
- 3 से 6 किमी तक: ₹30
पहले फेज की कुल लंबाई लगभग 6.50 किमी है। यानी मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक सफर करने पर ₹30 चुकाने होंगे।
बिजली दर से तय होगा किराया
मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि यदि बिजली नो प्रॉफिट-नो लॉस आधार पर दी जाए, तो ही किराया स्थिर रखा जा सकेगा। इसके लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग से रेलवे दर पर बिजली की मांग की गई है, जिसकी अगली सुनवाई 15 जुलाई को होनी है।
जानिए मेट्रो का टाइमिंग शेड्यूल
पटना मेट्रो का संचालन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा। यह सेवा पूरी तरह से यात्रियों के लिए समर्पित होगी और रेलवे की तरह 24 घंटे नहीं चलेगी। इसका उद्देश्य है समयबद्ध, सुरक्षित और ट्रैफिक से राहत देने वाली यात्रा।
900 यात्रियों की क्षमता, लग्जरी सफर का अनुभव
इस तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन में लगभग 900 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस यह ट्रेन पटना के लोगों को एक नया ट्रैवल अनुभव देने के लिए तैयार है।
पटना मेट्रो का सपना अब हकीकत के करीब
पटना मेट्रो (Patna Metro) अब सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि बिहार की राजधानी में एक नया युग शुरू करने जा रही है। PMRC (Patna Metro Rail Corporation) ने मेट्रो की पहली झलक जारी करते हुए 15 अगस्त को इसकी शुरुआत की घोषणा की है। पुणे से मेट्रो का… pic.twitter.com/wGfxZ4i7at
— Rohit Mehta (@bloggermehta) July 12, 2025