Patna News: पटना के गांधी मैदान थाना के SHO राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा की सिफारिश पर IG जितेंद्र राणा ने की। SHO राजेश कुमार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहने और चर्चित गोपाल खेमका मर्डर केस में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप हैं।
गोपाल खेमका हत्याकांड में SHO की लापरवाही बनी सजा का कारण
Gopal Khemka, जो कि पटना के चर्चित Magadh Hospital के मालिक और भाजपा से जुड़े बड़े कारोबारी थे, की हत्या रामगुलाम चौक स्थित उनके घर के बाहर रात करीब 11:40 बजे बाइक सवार अपराधियों ने कर दी थी। ये इलाका गांधी मैदान थाना क्षेत्र में आता है और घटनास्थल थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर था, बावजूद इसके पुलिस को मौके पर पहुंचने में दो घंटे से अधिक का वक्त लगा।
क्या पेट्रोल पंप से अब ‘वॉटर फ्यूल’ मिलेगा? बांका में पेट्रोल की जगह पानी, गाड़ियों का हाल बेहाल!
खेमका के भाई शंकर खेमका का गंभीर आरोप
हत्या के बाद शंकर खेमका, जो मृतक के भाई हैं, ने आरोप लगाया कि पुलिस रात 2:30 बजे तक भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इस घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। विपक्ष ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए बिहार को “अपराध की राजधानी” करार दिया।
रिपोर्ट में खुलासा: अपराध रोकने में SHO फेल
SSP कार्तिकेय शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में साफ लिखा कि SHO राजेश कुमार ने न सिर्फ खेमका मर्डर केस में लापरवाही बरती, बल्कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर भी काबू पाने में पूरी तरह विफल रहे। रात्रि गश्त हो या अपराधियों पर नकेल कसने के कदम, हर मोर्चे पर SHO राजेश कुमार की भूमिका कमजोर पाई गई।
इन्हीं तमाम वजहों से IG जितेंद्र राणा ने SHO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।