प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी से बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। इस दौरे में पीएम मोदी Amrit Bharat Express की चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे ने इनमें तीन ट्रेनों का रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज का खुलासा कर दिया है, लेकिन चौथी ट्रेन को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। खास बात यह है कि चौथी ट्रेन सीधे बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी, जिसकी जानकारी रेलवे जल्द साझा करेगा।
1. Rajendra Nagar- New Delhi Amrit Bharat Express
ट्रेन संख्या 03261 Rajendra Nagar – New Delhi Amrit Bharat Express रोजाना पटना के Rajendra Nagar से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे New Delhi पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाएगी।
सावन में मटन पार्टी! ललन सिंह के भोज से सियासत में भूचाल, NDA में उठे बगावत के सुर?
2. Bhagalpur – Gomtinagar (Lucknow) Amrit Bharat Express
Bhagalpur से Gomtinagar (Lucknow) जाने वाली ट्रेन संख्या 13435/13436 Amrit Bharat Express साप्ताहिक चलेगी। भागलपुर से दिन में 11:45 बजे प्रस्थान कर यह ट्रेन सुलतानगंज, जमालपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, अयोध्या कैंट होते हुए Gomtinagar पहुंचेगी।
3. Darbhanga – Gomtinagar (Lucknow) Amrit Bharat Express
Darbhanga से चलकर Gomtinagar जाने वाली अमृत भारत ट्रेन भी इसी दिन शुरू होगी। यह ट्रेन दरभंगा से सुबह 11:45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:05 पर Gomtinagar पहुंचेगी। इसके रास्ते में कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, अयोध्या कैंट जैसे स्टेशन आएंगे।
4. चौथी Amrit Bharat Express: Suspense बरकरार
पीएम मोदी बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली चौथी अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ भी करेंगे। लेकिन अभी तक रेलवे ने इस ट्रेन के रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इससे लोगों में उत्सुकता बनी हुई है कि चौथी ट्रेन किन रूटों से होकर दिल्ली पहुंचेगी।